सवांददाता ब्युरो चीफ रमाकान्त झंवर बीकानेर श्रीडूंगरगढ़
सुशासन सप्ताह के तहत आयोजित “प्रशासन गांव की ओर” शिविर में आज पंचायत समिति में विभिन्न विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों ने भाग लिया। शिविर का मुख्य उद्देश्य ग्रामीणों की समस्याओं का मौके पर ही समाधान करना था। शिविर प्रभारी उपखंड अधिकारी उमा मित्तल ने लोगों की समस्याएं सुनते हुए कई मामलों का तुरंत निस्तारण किया। इस दौरान तहसीलदार कुलदीप सिंह मीणा, पंचायत समिति के विकास अधिकारी मनोज धायल बीसीएमओ डॉ. राजीव सोनी, और अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। ग्रामीणों को मौके पर ही नरेगा जॉब कार्ड और राशन कार्ड बनाकर सौंपे गए। साथ ही, कई लोगों के इंतकाल दर्ज करने की प्रक्रिया भी पूरी की गई। शिविर में बिजली,पानी स्वास्थ्य, रोडवेज, महिला एवं बाल विकास, पशुपालन जैसे प्रमुख विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।शिविर में बिजली और पानी की समस्याओं पर तत्काल समाधान के आदेश दिए गए। इस आयोजन ने ग्रामीणों को उनकी समस्याओं के त्वरित समाधान का भरोसा दिलाया। शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भागीदारी रही, जिससे यह आयोजन सफल और प्रभावी साबित हुआ।



















Leave a Reply