सवांददाता ब्यूरो चीफ रमाकांत झंवर बीकानेर श्रीडूंगरगढ़
आदर्श विद्या मंदिर श्रीडूंगरगढ़ में 19 दिसंबर को एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें सेवा बस्तियों में संचालित चार संस्कार केंद्रों के 78 बालकों को सर्दी से बचाव हेतु ट्रैकसूट प्रदान किए गए। यह पुण्यकार्य विद्यालय के भामाशाह बाहेती परिवार द्वारा किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के संरक्षक आशाराम पारीक,जिला संस्कार केंद्र प्रमुख ओमप्रकाश मिल, संकुल प्रमुख शक्ति सिंह, बालिका विद्यालय की प्रधानाचार्य कंचन व्यास, संस्कार केंद्र संकुल प्रमुख सुरेश, प्राथमिक विभाग के प्रधानाचार्य देवेंद्र जीनगर, विद्यालय स्टाफ, संस्कार केंद्र के चालक और पालकगण उपस्थित रहे। ट्रैकसूट वितरण के बाद बच्चों को मिठाई भी बांटी गई, जिससे कार्यक्रम का समापन हुआ। इस अवसर पर सभी ने बाहेती परिवार की वा भावना की सराहना की।

















Leave a Reply