Advertisement

बीकानेर-मोहल्ले में आम रास्ता पर कब्जा किया, वार्डवासियों ने तुरंत हटवाने की मांग की

सवांददाता ब्युरो चीफ रमाकांत झंवर बीकानेर श्रीडूंगरगढ़

कस्बे के बिग्गा बास वार्ड 21 में आम रस्ते पर कब्जा करने का मामला सामने आया है। वार्डवासियों ने बड़ी संख्या में पालिका के अधिशासी अधिकारी व उपखंड अधिकारी को ज्ञापन देकर मोहल्ले में हो रहें अवैध निर्माण को रुकवाने व हटाने की मांग की है। वार्डवासियों ने बताया कि मोहल्ले के चाँदरत्न मेघवाल पुत्र केशराराम ने सार्वजनिक रास्ते पर कब्जा कर, रास्ते को संकड़ा करते हुए,मकान का निर्माण करवाया जा रहा है। मोहल्लेवासियों ने आरोप लगाते हुए बताया कि जब उन्होंने इस निर्माण कार्य को रूकवाने का प्रयास किया तो गाली गलौच करते हुए लाठी के बल पर धमकी देकर इस निर्माण कार्य को जारी रखा मारपीट पर उतारू हो गया। प्रार्थना पत्र में निवासियों ने कहा है कि यह निर्माण सार्वजनिक स्थल को सकड़ा कर रहा है और पब्लिक न्यूसेन्स की श्रेणी में आता है। उन्होंने प्रशासन से अपील की है कि तुरंत मौके पर पहुंचकर अवैध निर्माण को रोका जाए और दोषी व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए वार्डवासियों ने उपखण्ड अधिकारी व अधिशाषी अधिकारी को ज्ञापन देते हुए अवैध निर्माण रुकवाने की मांग करते हुए कब्जाधारी को पाबंद करने मांग की है। ज्ञापन पर बड़ी संख्या में वार्डवासियों ने हस्ताक्षर किए व तुरंत कार्रवाई करते हुए रास्ता खुलवाने की मांग भी की।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!