सवांददाता ब्यूरो चीफ रमाकांत झंवर बीकानेर श्रीडूंगरगढ़
श्रीडूंगरगढ़ महापुरुष समारोह समिति श्रीडूंगरगढ़ की बैठक संस्थाध्यक्ष श्रीगोपाल राठी की अध्यक्षता में राठी सुख सदन में आयोजित की गई। बैठक में पीबीएम हॉस्पिटल के जनाना वार्ड का नवीनीकरण कार्य,आमजन की सुविधाओं एवं संस्था द्वारा संचालित कार्यक्रमों की समीक्षा कर चर्चा की गई मंत्री सुशील सेरडिया ने आगामी 12 जनवरी को युवा दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की सम्मान समारोह में युवा रत्न सम्मान के लिए प्रतिभाओं के चयन हेतु चयन समिति नियुक्त की गई । सदस्य निर्मल कुमार पुगलिया ने शहर की समस्याओ पर ध्यानाकर्षण करते हुए कहा कि वर्तमान में आमजन के लिए भृमण पथ का अभाव है जिसके कारण आमजन के लिए स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्याएं बढ़ रही है। आमजन की इस समस्या पर सभी सदस्यों ने इसे संस्था के विचारणीय विषय में सम्मिलित करने का समर्थन किया बैठक में सदस्य तुलसीराम चोरडिय़ा विजयराज सेवग,विजय महर्षि,कुम्भाराम घिंटाला,ललित बाहेती संजय करवा,सुरेश भादानी उपस्थित रहे।