*मिथिलेश प्रसाद द्विवेदी को अर्पित की गई विनम्र श्रद्धांजलि*
सोनभद्र /सत्यनारायण मौर्य/संतेश्वर सिंह
Mo 9580757830
शाहगंज (सोनभद्र)। जनपद के वरिष्ठ पत्रकार, साहित्य कार एवं कवि मिथिलेश प्रसाद द्विवेदी के निधन की खबर के पश्चात जनपद में शोक की लहर दौड़ गई है। ऐसे में समूचे जिले में पत्रकारों एवं उनके शुभ चिंतकों ने उनके सम्मान में जगह- जगह शोक सभा आयोजित कर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं। इसी कड़ी में मंगलवार को देर शाम घोरावल में वरिष्ठ पत्रकार राजेंद्र कुमार मानव के आवास पर एवं शाहगंज में श्री संकटमोचन हनुमानाष्टक मंदिर प्रांगण में शोक व्यक्त किया गया। इस मौके पर पत्रकारों में संतोष कुमार नागर, एनामुल हक अंसारी, अरुण कुमार पाण्डेय, दयाशंकर गुप्ता, ललितेश्वर मिश्रा मोहम्मद सिराज हुसैन, सत्य प्रकाश मिश्रा, मोईनुद्दीन खां उर्फ मींटू, दानिश राहुल सिंह पटेल,दानिश, रोहित जायसवाल, पंकज मिश्रा,रामरुप शुक्ला, बबलू पटेल के अलावा अन्य लोग मौजूद रहे।