छः पशुओं सहित एक पीक अप बरामद , पशु तस्कर भागने में हुए सफल
सोनभद्र,/सत्यनारायण मौर्य/संतेश्वर सिंह
Mo 9580757830
सोनभद्र जिले का रायपुर थाना क्षेत्र काफी अरसे से तस्करी के कारण चर्चा में बेशुमार रहता है । काफी मशक्कत के बाद छः गाड़ियों के भागने के बाद एक गाड़ी पुलिस के हत्थे चढ़ी। बता दें कि रायपुर थाना काफी समय से पशु तस्करी , गांजा तस्करी , शराब तस्करी को लेकर चर्चा में रहता है।इस थाना क्षेत्र से तस्करी कभी बंद नहीं होती।थोड़े समय के लिए थाना प्रभारी नागेश कुमार सिंह ने अपने काबू में किया था। काबू में ही नहीं तस्कर इलाका छोड़ कर भाग गए थे। उनके जाने के बाद फिर शुरू हो गया। ऐसा कोई दिन नहीं है कि जिस दिन पशुओं की गाड़ी बिहार न जाती हो। आज मुखबिर की सूचना पर रायपुर पुलिस ने जगह-जगह पर घेरा बंदी किया। विभिन्न रास्तों से छः गाड़ियां भाग गयी। किसी तरह एक गाड़ी में कील वाला बेल्ट फंस गया जिससे आगे पीछे का एक एक चक्का पंचर हो गया। फिर भी उसी पंचर चक्का पर जंगल में ले जाकर तस्कर गाड़ी छोड़कर फरार हो गए।गाड़ी में छः बैल बेतरतीब ढंग से दोनों पैर बांधकर बिठाए गए थे। रायपुर पुलिस कार्रवाई में जुटी हुई है समाचार लिखे जाने तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई थी।