विशेष संवाददाता पुनीत मरकाम कांकेर जिला जनसंपर्क कार्यालय उत्तर बस्तर कांकेर
घर-घर में शुद्ध पेय जल उपलब्ध होने से डोंगरगांव और बोगर के ग्रामीण हुए गदगद
उत्तर बस्तर कांकेर 16 दिसंबर 2024/राज्य शासन के महत्वाकांक्षी जल जीवन मिशन के तहत जिले में निवासरत प्रत्येक घरों में शुद्ध पेय जल उपलब्ध कराने हेतु हितैशी योजना संचालित की जा रही है। इसी कड़ी में गत दिवस भानुप्रतापपुर विकासखण्ड के ग्राम डोंगरगांव एवं बोगर में ग्राम सभा आयोजित कर हर घर जल उत्सव मनाया गया।
जहां जिला समवन्यक द्वारा जल जीवन मिशन के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। उन्होंने समिति के सभी सदस्यों को योजना का संचालन-संधारण के सम्बन्ध में पंप ऑपरेटर एवं ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति की जिम्मेदारियों के संबंध में, आवश्यक जानकारी दी, साथ ही योजना को सुचारू रूप से चलाने हेतु ग्रामवासियों की सहमति से जल कर तय किया गया। जिला समन्वयक यादव द्वारा ग्रामवासियों को जल कर, सामुदायिक सहभागिता एवं स्वामित्व भावना से योजना का संचालन, संधारण, प्रबंधन जैसे प्रमुख जिम्मेदारी से अवगत कराया गया, ताकि हर घर तक शुद्ध पेयजल की निरंतर आपूर्ति हो सके। साथ ही जल बहिनी, पंप आपरेटर, प्लंबर, हेल्पर और ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति एवं समस्त ग्रामवासियों को अपने-अपने दायित्वों का निर्वहन करने तथा जल संरक्षण के लिए प्रेरित किया गया। उनके द्वारा जल संरक्षण, जल संवर्धन के तहत पानी का सीमित मात्रा में उपयोग करने, जल बचाव, किचन, गार्डन जैसे विषयों पर चर्चा की गई और उन्हें जागरूक किया गया। इस अवसर पर दोनों ग्राम के सरपंच सहित वॉर्ड पंच, सचिव, सहायिका, ग्राम स्तरीय समिति के सदस्य, संबंधित कर्मचारी और ग्रामवासी उपस्थित थे।