थाना रामपुर बरकोनिया पुलिस द्वारा , चोरी की 01-01 अदद पीतल/फूल धातु का बर्तन व कुल 08 बोरी अनाज (02 कुतंल 15 किलोग्राम) बरामद किया गया-
सोनभद्र /सत्यनारायण मौर्य/संतेश्वर सिंह
Mo 9580757830
प्रकरण- अवगत कराना है कि थाना रामपुर बरकोनिया पर तहरीर प्राप्त हुयी कि दिनांक- 12/13.12.2024 की रात्रि में आदिवासी इण्टर कालेज सिलथम जनपद सोनभद्र के स्टोर रूम से एक अदद पीतल की परात व एक अदद बटुला फूल धातू का तथा 04 बोरी चावल व 04 बोरी गेहूँ अज्ञात चोरों के द्वारा चुरा लिया गया है। जिसके सम्बन्ध में थाना रामपुर बरकोनिया पर मु0अ0सं0 72/24 धारा 331(2), 305 (E), 317(2) बीएनएस का अभियोग पंजीकृत किया गया था।
पुलिस अधीक्षक जनपद सोनभद्र द्वारा अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन एंव क्षेत्राधिकारी सदर के पर्यवेक्षण व कुशल निर्देशन मे चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना रामपुर बरकोनिया पुलिस द्वारा उपरोक्त अभियोग से सम्बन्धित 02 नफर अभियुक्तगण 1.धनन्जय कुमार पुत्र स्व0 भोला धांगर व 2.भानू प्रताप यादव उर्फ विकास यादव पुत्र जितेन्द्र प्रसाद समस्त निवासीगण ग्राम सिलथम थाना रामपुर बरकोनिया जनपद सोनभद्र को दिनांक 15.12.2024 को ग्राम पटना (सिलथम पटना बार्डर) के पास से गिरफ्तार कर उनके निशानदेही पर चोरी किये गए सामान को बरामद किया गया।
गिरफ्तारशुदा अभियुक्तों का नाम पता –
1.धनन्जय कुमार पुत्र स्व0 भोला धांगर निवासी ग्राम सिलथम थाना रामपुर बरकोनिया जनपद सोनभद्र उम्र करीब 25 वर्ष ।
2.भानू प्रताप यादव उर्फ विकास यादव पुत्र जितेन्द्र प्रसाद निवासी ग्राम सिलथम थाना रामपुर बरकोनिया जनपद सोनभद्र उम्र करीब 21 वर्ष ।
बरामदगी-
1. एक अदद पीतल की परात
2. एक अदद बटुला फूल धातू का
3. कुल 04 बोरी चावल (वजन 120 किलो 800 ग्राम)
4. कुल 04 बोरी गेहूँ (वजन 95 किलो 350 ग्राम)
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण-
1. प्र0नि0 मनोज कुमार थाना रामपुर बरकोनिया जनपद सोनभद्र।
2. उ0नि0 विरेन्द्र राय थाना रामपुर बरकोनिया जनपद सोनभद्र।
3. हे0का0 नरेन्द्र सिंह यादव थाना रामपुर बरकोनिया जनपद सोनभद्र।
4. का0 मनोज यादव थाना रामपुर बरकोनिया जनपद सोनभद्र।
5. म0का0 सोनम थाना रामपुर बरकोनिया जनपद सोनभद्र।