सवांददाता ब्युरो चीफ रमाकांत झंवर बीकानेर श्रीडूंगरगढ़
महर्षि नवल प्रकाश मेमोरियल ट्रस्ट बीकानेर द्वारा आज स्थानीय टाउन हॉल में द्वितीय प्रतिभा सम्मान एवं स्नेह मिलन समारोह का आयोजन किया गया जिसके तहत वाल्मीकि समाज की प्रतिभाओं यथा: शैक्षणिक,खेलकूद,सरकारी सेवा में चयनित का सम्मान किया गया सर्वप्रथम ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री आनंदमल चौहान ने बच्चों को प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु प्रेरित किया,उन्होंने कहा कि बच्चों की कामयाबी के पीछे माता-पिता तथा उचित मार्गदर्शन का विशेष योगदान होता है। सम्माननीय अतिथि वक्ता श्री जालू राम जी मोटासरा,प्रबंधक ईवा क्लासेज ने कहा कि सच्चे पुरुषार्थ से जीना ही जीवन की सार्थकता है। उन्होंने बच्चों को काउंसलिंग के माध्यम से उचित सफलता प्राप्त करने के गुर बताए समारोह के अतिथियों में डॉ.बी.आर.जैदिया,से.नि.उपनिदेशक पशुपालन डॉ.मुकेश वाल्मीकि अधीक्षक, सेटेलाइट हॉस्पिटल,गंगाशहर डॉ रवीन्द्र पंवार,शिशु रोग विशेषज्ञ पीबीएम,विनोद जावा संस्थापक ट्रस्ट,नंदलाल जावा पार्षद,शिवलाल तेजी सामाजिक कार्यकर्ता,श्री ओम प्रकाश लोहिया,वरिष्ठ समाजसेवी ने समारोह को संबोधित कर बच्चों को पारितोषिक वितरण किया श्री श्याम निर्मोही ने ट्रस्ट का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। विनोद बरासा,श्यामलाल तेजी,श्रवण घारू फतेहसिंह पड़िहार राजेश तेजी कुलदीप चाँवरिया अमित तेजी,त्रिलोक बारासा एडवोकेट पुखराज तेजी श्रीडूंगरगढ़,नेमीचंद बारासा,नन्दलाल जावा,आदि ने समारोह संबंधित विभिन्न कार्यों में सहयोग प्रदान किया कार्यक्रम का संचालन डॉ.सुभाष घारू द्वारा किया गया तथा धन्यवाद प्रस्ताव श्री श्याम लाल तेजी द्वारा दिया गया।


एडवोकेट पुखराज तेजी को किया स्मानित
टाउन हॉल बीकानेर में महर्षि नवलप्रकाश मेमोरियल ट्रष्ट द्वारा आयोजित वाल्मीकि समाज का स्नेह मिलन व प्रतिभा सम्मान समारोह में बीकानेर में श्रीडूंगरगढ़ से एडवोकेट पुखराज तेजी को सेंट्रल नोटेरी बनने पर उनकी पत्नी पूनम तेजी के साथ प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया बीकानेर जिले में तेजी को सेंट्रल नोटेरी पब्लिक बनने पर सम्मान किया गया है। ।

















Leave a Reply