सवांददाता ब्युरो चीफ़ रमाकांत झंवर बीकानेर श्रीडूंगरगढ़
1.स्प्रे चढऩे से 25 वर्षीय विवाहिता की मौत
स्प्रे चढऩे से 25 वर्षीय विवाहिता की मौत हो गई। घटना नोखा थाना क्षेत्र के गजरुपदेसर की है। जहां खेत में काम करते समय उर्मिला (25) पत्नी श्यामसुंदर जाट स्प्रे चढ़ गया, जिससे उसकी मौत हो गई। इस संबंध में मृतका के पिता धनाराम ने मर्ग रिपोर्ट दर्ज करवायी है। जिसमें बताया कि उसकी पुत्री उर्मिला खेत में काम रह रही थी। इस दौरान उसे स्प्रे चढ़ गया, जिससे उसकी मृत्यु हो गई।
2.अनियंत्रित ट्रेलर पलटा, दो लोग घायल
अनियंत्रित ट्रेलर पलट गया। जिससे चालक व परिचालक दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को पीबीएम रैफर कर दिया। हादसा खाजूवाला कस्बे के चक 18 केजेडी में हुआ। जहां आज सुबह नमक से भरा ट्रेलर अनियंत्रित होकर पलट गया। जिससे ट्रेलर चालक व परिचालक दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के अनुसार ट्रक में नमक भरा हुआ था, जिसे फलौदी से श्रीगंगानगर की ओर ले जाया जा रहा था, परंतु बीच में हादसा हो गया।
3.कार ने बाईक सवार को टक्कर, गंभीर घायल
जूनागढ़ के सामने एक कार द्वारा बाईक सवार को टक्कर मारने के मामले में अज्ञात कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया है। जामसर थाना क्षेत्र के खिचिया निवासी मोतीराम कस्वां पुत्र रामकिशन कस्वां ने सदर थाना में लिखित परिवाद दिया है कि गत 10 नवम्बर को वह अपनी मोटरसाईकिल से जुनागढ़ के सामने से जा रहा था इसी दौरान एक अज्ञात कार चालक ने जानबूझकर उसे टक्कर मार दी। जिससे वह सड़क पर गिर गया और उसके सिर में गम्भीर चोटें आईं। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रकरण में अनुसंधान सदर थाना के उप निरीक्षक महेन्द्रसिंह को सौंपा गया है। ढाणी में अकेला पाकर वृद्धा पर अज्ञात हमलावरों द्वारा कस्सी से हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया गया। मामला संभाग के हनुमानगढ़ जिले के टिब्बी थाना क्षेत्र का है। टिब्बी थाना क्षेत्र के गांव खाराखेड़ा निवासी जमनाबाई अपनी ढाणी में अकेली थी। इसी दौरान अज्ञात हमलावरों द्वारा वृद्धा पर हमला कर दिया गया। हमले में वृद्धा के गले और सिर पर कस्सी के गहरे घावों से उसकी मौत हो गई। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस टीम और डॉग स्क्वायड द्वारा साक्ष्य जुटाये जा रहे हैं। फिलहाल हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
4.स्कॉर्पियो की टक्कर से सड़क किनारे पैदल चल रहे व्यक्ति की मौत
कोलायत थाना क्षेत्र में स्कॉर्पियो की टक्कर से पैदल चल रहे एक व्यक्ति की मौत हो गई। यह हादसा 13 दिसंबर की शाम को कोलायत से कोटड़ी के बीच हुआ। मृतक के भाई तिलोकचंद मेघवाल ने कोलायत थाने में मामला दर्ज करवाया। रिपोर्ट के अनुसार, मृतक पैदल चल रहा था, जब स्कॉर्पियो चालक ने लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए उसे टक्कर मार दी। इस दर्दनाक हादसे में भाई की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने प्रार्थी की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
5.राजस्थान फिर हुआ शर्मसार ! स्कूल से लौट रही 7 साल की बच्ची से रेप, लहूलुहान हाल में घर पहुंची मासूम
राजस्थान में एक बार फिर से इंसानियत को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। नागौर में कक्षा 2 में पढ़ने वाली एक बच्ची स्कूल से परीक्षा देकर घर लौट रही थी इस दौरान रास्ते में उसके साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया गया है। लहूलुहान हालत में घर पहुंची बच्ची ने परिजनों को आपबीती सुनाई बच्ची को गंभीर हालत में अजमेर के जेएलएन अस्पताल ले जाया गया है। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना कर पीड़ित परिवार के लोगों से बात की दरअसल,थांवला थाना क्षेत्र के एक गांव में 7 साल की बच्ची एक निजी स्कूल में दूसरी कक्षा की छात्रा है। वह अर्द्धवार्षिक परीक्षा कूल से घर लौट रही थी एक व्यक्ति उसे उठाकर सुनसान इलाके में ले गया और रेप की वारदात को अंजाम दिया हेड कॉन्स्टेबल महेंद्र सिंह ने घटना को लेकर बताया कि लहूलुहान हालत में घर पहुंची बच्ची ने परिजनों को आपबीती बताई। बताया कि बस से उतरकर पैदल घर की तरफ बढ़ी इसी दौरान उस सुनसान इलाके में ले जाकर रेप किया गया घटना की सूचना पर नागौर पुलिस अधीक्षक नारायण टोगस पहुंचे घटनास्थल का मुआयना कर पीड़ित परिवार के लोगों से बातचीत की बच्ची को मेडिकल के लिए अजमेर के जेएलएन अस्पताल ले जाया गया है।जानकारी के मुताबिक,पुलिस जिस बस से बच्ची स्कूल से आई थी उसके ड्राइवर व कंडक्टर से भी पूछताछ कर रही है।
6.फोन पर बातचीत कर रहें पति पर किया हमला, पत्नी ने लगाए आरोप।
गंगाशहर थाने में चौपड़ाबाड़ी, गंगाशहर निवासी 35 वर्षीय श्रीमति चांदनी पत्नी बाबूलाल सोनी ने शंकरलाल सोनी व उसकी पत्नी राजूदेवी, इनके पुत्र पवन व मदन, दो पुत्रियां किरण व मुन्नी के खिलाफ आरोप लगाए है। परिवादिया ने पुलिस को बताया कि शनिवार को दोपहर 3.43 बजे उसके पति बाबूलाल घर के बाहर गली में फोन पर बात कर रहा था। तभी आरोपियों ने एकराय होकर उसके साथ मारपीट की। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच हैड कांस्टेबल श्रवणसिंह को दी है।
7.चोरों ने लगाई मकान में सेंध, हजारों की नगदी व सोने चांदी के आभूषण पार
रात्रि के समय घर में सेंध लगाकर नगदी व सोने-चांदी के जेवर चुराने के मामले में अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया है। मामला जिले के जामसर थाना क्षेत्र का है। जामसर निवासी इमरान शाह पुत्र मुस्ताक शाह ने जामसर पुलिस थाना में लिखित परिवाद दिया की 13 और 14 दिसम्बर की दरमियानी रात में अज्ञात चोरों द्वारा उसके घर में सेंध लगाकर घर में रखे चालीस हजार नगद, एक सोने की अंगुठी, एक सोने का लोंग, एक जोड़ी चांदी की पायल चुरा ले गये। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। प्रकरण में जांच जामसर थाना के सहायक उप निरीक्षक रामकेश को सौंपी गई है।