राज्य सरकार हर वर्ग के उत्थान के लिए प्रतिबद्ध है – सुरेश रावत
प्रभारी मंत्री एवं डीग – कुम्हेर विधायक डॉ शैलेश सिंह ने किया जिला स्तरीय प्रदर्शनी का अवलोकन
जिला दर्शन पुस्तिका का किया गया विमोचन एवं पंच गौरव का शुभारंभ
डीग 14 दिसंबर – जल संसाधन आयोजना मंत्री एवं प्रभारी मंत्री डीग सुरेश सिंह रावत ने शनिवार को किशन लाल जोशी राजकीय विद्यालय डीग के परिसर में जिला स्तरीय प्रदर्शनी का अवलोकन कर कालीबाई भील मेघावी छात्रा स्कूटी योजना के तहत छात्राओं को स्कूटी वितरित की।
इस दौरान प्रभारी मंत्री ने मुख्यमंत्री अमृत आहार- “आंगनबाड़ी दुग्ध वितरण योजना” के तहत बच्चों को दूध पिलाकर उक्त योजना का शुभारंभ किया। राज्य सरकार के एक वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने के अवसर पर उदयपुर में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के मुख्य आतिथ्य में महिला सम्मेलन का आयोजन किया गया। इसी के साथ प्रत्येक जिले में भी जिला स्तरीय महिला सम्मेलन का आयोजन किया गया। डीग जिले में आयोजित महिला सम्मेलन कार्यक्रम में उपस्थित सभी ने उदयपुर से लाइव प्रसारण सुना।
इस मौके पर प्रभारी मंत्री सुरेश सिंह रावत ने अपने उद्बोधन में कहा कि राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट’ से राज्य में विकास की रफ्तार और बढ़ेगी। साथ ही, युवाओं के लिए नए रोजगार अवसरों का सृजन होगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार हर वर्ग के उत्थान के लिए प्रतिबद्ध है। सरकार ने पहले ही साल में कई बड़े निर्णय लिए है। जिससे प्रदेशवासियों से की गई सभी ‘गारंटियां’ पूरी की जाएंगी।
कार्यक्रम के दौरान डीग-कुम्हेर विधायक डॉ शैलेश सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री डीग जिले के विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं। आज मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के जन्मदिन के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन पूंछरी में किया जाएगा। सभी आमजन रक्तदान शिविर में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पूंछरी के विकास के लिए संकल्पबद्ध है। आगामी समय में परिक्रमा मार्ग का सौंदर्यीकरण सहित अनेकों विकास कार्य किए जाएंगे।
कामां विधायक सुश्री नौक्षम चौधरी ने मुख्यमंत्री को उनके जन्मदिन के अवसर पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि डीग जिला मुख्यमंत्री का गृह क्षेत्र है। राइजिंग राजस्थान के तहत उद्यमियों ने राजस्थान की भूमि को चुना है। उन्होंने सभी उद्यमी का राजस्थान में और डीग जिले में निवेश करने पर धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने कहा कि राइजिंग राजस्थान एवं अन्य योजनाओं से आने वाले चार वर्षों में राज्य का तकदीर और दिशा बदलती नजर आएगी।
उल्लेखनीय है की “लाडो प्रोत्साहन योजना”, जन्म से ही बेटी के भविष्य की सुरक्षा के तहत ₹100000 का संकल्प पत्र, बालिकाओं का शैक्षिक एवं आर्थिक सशक्तिकरण के उद्देश्य से चलाया जाता है। यह योजना 1 अगस्त 2024 से लागू की गई थी। लाभार्थी को 7 चरणों में कुल ₹100000 राशि का बैंक खाते में भुगतान किया जा रहा है। एक लाख लाभार्थियों को ₹2500 प्रथम किस्त का एक साथ डीबीटी द्वारा मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के कर कमलों से हस्तांतरण किया गया। राष्ट्रीय पोषण मिशन- “सही पोषण देश रोशन” के तहत सक्षम आंगनबाड़ी एवं पोषण 2.0 के तहत आंगनबाड़ी केंद्रों पर पोशाक ट्रैकर एप के माध्यम से 6 वर्ष के बच्चों, गर्भवती धात्री महिलाओं व बच्चों का पंजीकरण एवं सेवा प्रदायगी, आंगनबाड़ी केंद्र पर पंजीकृत 6 माह से 6 वर्ष के बच्चों, गर्भवती एवं धात्री महिलाओं व किशोरी बालिकाओं को प्रतिमाह माइक्रो न्यूट्रिएंट फोर्टीफाइड पूरक पोषाहार की उपलब्धता, सीबीई दिवस के अंतर्गत माह में दो बार समुदाय आधारित दिवसों अन्नप्राशन, गर्भावस्था परम परामर्श दिवस, सुपोषण दिवस, जन स्वास्थ्य संदेश दिवस, प्रवेशोत्सव दिवस आदि का आयोजन, अम्मा कार्यक्रम के अंतर्गत 0 से 59 माह के बच्चों को नियमित वृद्धि निगरानी एवं पोषण परामर्श की सुविधा दी जा रही है। आमजन प्रतिमाह एमसीएचएन दिवस पर टीकाकरण तथा बच्चों व महिलाओं के स्वास्थ्य जांच व पोषण परामर्श अपने निकटवती आंगनबाड़ी केंद्र पर पंजीकरण कराएं एवं इन योजना का लाभ उठाएं।साथ ही 14 दिसंबर 2024 को मुख्यमंत्री अमृत आहार- “आंगनबाड़ी दुग्ध वितरण योजना” का प्रारंभ किया गया। उक्त योजना के तहत जिले के समस्त आंगनबाड़ी केंद्रों पर स्कीम्ड मिल्क (स्टैंडर्ड ग्रेड) स्प्रे ड
ड्राईड की आपूर्ति, आंगनवाड़ी में अध्यनरत 3 से 6 वर्ष के बच्चों के लिए प्रति बच्चा 100 मिली लीटर गर्म मीठा दूध उपलब्ध कराया जाएगा। लखपति दीदी योजना के अंतर्गत रेखा देवी, पिंकी, दीपिका शर्मा, संतोष, हेमलता, सुमन को प्रभारी मंत्री सुरेश सिंह रावत एवं डीग-कुम्हेर विधायक डॉ शैलेश सिंह द्वारा प्रमाण पत्र दिया गया। मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार द्वारा दिनांक 10 जुलाई 2024 को बजट घोषणा में क्लीन कुकिंग को बढ़ावा देने के लिए ई कुकिंग सिस्टम वितरण की घोषणा की गई थी। इसी क्रम में राजस्थान रिन्यूएबल एनर्जी कॉरपोरेशन लिमिटेड द्वारा रिन्यूएबल एनर्जी को बढ़ावा देने के लिए पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के लाभान्वितों को जयपुर डिस्कॉम के माध्यम से ई कुकिंग सिस्टम का वितरण प्रभारी मंत्री एवं डीग-कुम्हेर विधायक द्वारा किया गया। ई-कुकिंग सिस्टम से प्राकृतिक गैस के उपयोग को काम किया जा सके जा सकता है तथा प्राकृतिक संसाधनों को बचाने में मदद मिलती है। डीग से जहान सिंह, कृष्णा गांधी, कपिल गांधी, रेवती प्रसाद, संतोष शर्मा, श्रीधर सिंह, धर्मेंद्र कुमार, मुकेश, हेमलता गुप्ता को एक कुकिंग सिस्टम दिया गया ।तथा कुम्हेर से महेंद्र सिंह, केदारनाथ, राजेंद्र प्रसाद और ओमप्रकाश खंडेलवाल को सिस्टम वितरित किया गया।
अन्त्योदय सेवा शिविर का आयोजन आज –
राज्य सरकार के एक वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने के उपलक्ष्य में रविवार, 15 दिसम्बर को किशन लाल जोशी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के सभागार में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा अन्त्योदय सेवा शिविर का आयोजन किया जाएगा।
इस मौके पर सचिव वी सरवन,जिला कलेक्टर उत्सव कौशल,भाजपा शहर मंडल अध्यक्ष अनिल कुमार एडवोकेट,नगर परिषद सभापति निरंजन लाल टकसालिया, राजेन्द्र खण्डेलवाल, गौरव सौनी,पवन खण्डेलवाल,जगदीश टकसालिया,सर्वेश अरोड़ा,जतिन गुप्ता ,गिरिश शर्मा,श्याम ठाकुर,मदन मोहन उपाध्याय सहित बड़ी संख्या में प्रशासनिक अधिकारी एवं भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।
फोटो कैप्शन – पुस्तक का विमोचन करते प्रभारी मंत्री