शिविर समापन के पूर्व संध्या पर NSS स्वयं सेवकों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें ग्रामीण जनों की बड़ी जनसंख्या के साथ रही उपस्थिति,
संवाददाता सूरज यादव
गौरेला पेंड्रा मरवाही। अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय बिलासपुर से संबद्ध वीरांगना रानी दुर्गावती शासकीय महाविद्यालय मरवाही राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन ग्राम बरौर में दिनांक 07/12/2024 से 13/12/2024 आयोजित किया गया। जिसके अंतर्गत विविध जागरूकता कार्य किया गया। प्रत्येक दिवस अलग-अलग कार्य जैसे परिसर की साथ सफाई, ग्राम में सार्वजनिक स्थल की सफाई, सोखता गड्ढा का निर्माण, मिट्टी से समतलीकरण, सार्वजनिक मंदिर के सफाई एवं पुताई, कटीले झाड़ियां के सफाई, बाजार में स्वयं सेवक द्वारा मतदाता जागरूकता एवं नशा मुक्ति अभियान हेतु नुक्कड़ नाटक एवं नारा लेखन आदि कार्य किया गया। 7 दिन रहकर समस्त स्वयंसेवक मिलकर ग्राम वासियों को स्वास्थ्य, शिक्षा, साइबर अपराध, मतदाता जागरूकता, नशा मुक्ति अभियान आदि विषयों पर ग्राम वासियों को जागरूक किए। बौद्धिक परिचर्चा के समस्त दिवस में मुख्य अतिथि एवं अतिथिगणों की उपस्थिति रही जिसके अंतर्गत, उन्नत कृषि, डाक विभाग की योजनाएं,साइबर सुरक्षा, स्वास्थ्य सुरक्षा, जन मन योजनाएं, डिजिटल इंडिया, वन्य जीव संरक्षण, विकसित भारत के लिए युवा आदि विषयो पर परिचर्चा आयोजित किया गया।
शिविर समापन के पूर्व संध्या पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें ग्रामीण जनों की विशाल उपस्थिति रही। इसी दौरान हमारे मार्गदर्शक अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय बिलासपुर रासेयो के समन्वयक डॉ. मनोज सिन्हा से आगमन हुआ। सर ने हमारे स्वयंसेवकों के कार्यों की बहुत प्रशंसा किए। शिविर के आयोजन में ग्रामवासियों,स्कूल परिवार और ग्राम प्रमुख श्री जवाहर लाल ( सरपंच ) का भरपूर सहयोग प्राप्त हुआ। शिविर के दौरान स्वास्थ्य विभाग से डॉक्टर प्रकाश शेखर सिंह, सुश्री शशी प्रभा देवांगन, रासेयो कार्यक्रम अधिकारी पेंड्रा श्री कमलेश कुमार साहू,श्री सुधीर जैन प्राचार्य,श्री सुदर्शन केवट (प्रभारी प्राचार्य) श्री संतोष डिंडोरी, श्री ठाकुर राम (प्रधान पाठक), श्री डॉ. के.के. ध्रुव (पूर्व विधायक मरवाही), श्री शुभम (जिला पंचायत सदस्य बिलासपुर), श्री भानु ओटावी (पूर्व जिला पंचायत सदस्य), श्री सोनवानी सर (उप प्राचार्य सेजेस मरवाही), श्री लोक सिंह सर (महाविद्यालय प्राचार्य),श्री एन. एल. सोनल, डॉ. नीरज खरे, सुश्री डॉ. अनुराधा शुक्ला, श्री रंजीत कुमार पैकरा, श्री ददन सिंह, श्री अंकुश, श्री रंजीत पैकरा, महाविद्यालय के समस्त स्टॉफ, छात्र छात्राओं, स्वयंसेवक चैन सिंह, भूपेश,आकांक्षा,शीतल, मनीषा, रोशनी ओट्टी, रोशनी केवट, राहुल दास, ललिता, सीमा श्याम, कुलदीप, प्रमोद, उत्तम, मनहरन, केशन, परमेश्वर,राखी रजक, राखी, मुस्कान, अजय, प्रेम सिंह सहित सभी स्वयंसेवकों का सहयोग रहा। यह शिविर रासेयो कार्यक्रम अधिकारी श्री उत्तम कुमार चंद्राकर के नेतृत्व में संपन्न हुआ।