मरवाही के ग्राम पंचायत बरौर में जिला पंचायत सदस्य शुभम पेंद्रो का दौरा किया भूमिपूजन,
संवाददाता सूरज यादव
गौरेला पेंड्रा मरवाही। जिला पंचायत सदस्य शुभम पेंद्रो का दौरा मरवाही के ग्राम पंचायत बरौर में हुआ जहां रानी दुर्गावती शासकीय महाविद्यालय मरवाही के द्वारा आयोजित सात दिवसीय शिविर में बतौर अतिथि उपस्थित रहे और शिविर में आए सभी स्वयंसेवकों का समाज सेवा के लिए प्रेरित करते हुए मार्गदर्शन किया।
साथ ही बरौर के हाइ स्कूल और अन्य स्कूलों का जायजा लिया और स्कूल के बच्चों का भी मार्गदर्शन किया। ग्राम पंचायत बरौर में सड़क की खराब स्थिति के संबंध में प्राप्त शिकायत पर ध्यान देते हुए सीसी रोड के निर्माण के लिए भूमि पूजन भी किया जिससे सड़क बनने के पश्चात ग्रामीणों को सुविधा मिलेगी। इस दौरान मुख्य रूप से कांग्रेस पदाधिकारी राकेश मसीह,भानु ओटावी, बरोर सरपंच जवाहर सिंह एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे ।