भूतपूर्व मरवाही विधायक व वरिष्ट चिकित्सक डॉ केके ध्रुव ने आरोग्य श्री हॉस्पिटल मरवाही से श्रीराम लला दर्शन के लिए जा रहे नर्सिंग स्टाफ कि बस को हरी झंडी दिखाकर मंगल शुभकामनाओं के साथ किए रवाना…
संवाददाता सूरज यादव
गौरेला पेंड्रा मरवाही। मरवाही नगर पंचायत के सर्व सुविधा युक्त आरोग्य श्री अस्पताल के सभी नर्सिंग स्टाफ श्री राम लला दर्शन के लिए अयोध्या बस से आज सुबह रवाना हुए, भूतपूर्व मरवाही विधायक वरिष्ट चिकित्सक डॉ. केके ध्रुव ने पुरे नर्सिंग स्टाफ अयोध्या जा रहे श्रीराम जी के दर्शन के लिए मंगल शुभकामनाओं के साथ बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किए, इस यात्रा से श्रद्धालुओं में भारी उत्साह है। श्रद्धालुगण भगवान राम का जय-जयकार करते हुए अयोध्या धाम के लिए निकल चुके हैं। बस में श्रद्धालुगण भजन-कीर्तन करते हुए भक्तिमय माहौल में श्री रामलला के दर्शन को जा रहे है। श्रीराम लला दर्शन यात्रा के शुभारंभ के दौरान आरोग्य श्री हॉस्पिटल मरवाही के संचालक डॉ.एनके जैसवाल, भूतपूर्व विधायक व वरिष्ट चिकित्सक डॉ.केके ध्रुव, डॉ.वर्षा रानी गाइनिकोलॉजिस्ट, डॉ.जय ध्रुव, अजीत राय, रवि प्रजापति, अनिल सुमेर एवं अन्य समस्त नर्सिंग स्टाफ आरोग्य श्री हॉस्पिटल के उपस्थित रहें।