सवांददाता ब्युरो चीफ रमाकांत झंवर बीकानेर श्रीडूंगरगढ़
श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के गांव धर्मास गांव में कार्यरत एक महिला शिक्षक की आज मौत हो गई ।पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मृतका निर्मला पत्नी शिवकुमार जाट 35 वर्षीय हाल निवासी श्रीडूंगरगढ़ वर्तमान में धर्मास गांव में शिक्षिका के पद पर सेवारत थी। आज सुबह स्कुल जाने के लिए तैयार हो रही थी तभी घर में ही अचानक बेहोश होकर गिर गई जिसके बाद परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया और अस्पताल प्रशासन द्वारा पुलिस को सूचित किया गया। घटना की जानकारी मिलने पर श्रीडूंगरगढ़ पुलिस थाने से हेड कांस्टेबल भगवानाराम की टीम मौके पर पहुंची और मौका मुआयना किया मृतका के पति द्वारा मर्ग दर्ज करवाई गई जिसके बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपर्द कर दिया।