Advertisement

बीकानेर-श्रीडूंगरगढ़ नगरपालिका की साधारण सभा की बैठक, सफाई व्यवस्था सहित छाए रहे कई मुद्दें।

सवांददाता ब्युरो चीफ रमाकांत झंवर बीकानेर श्रीडूंगरगढ़

नगरपालिका की साधारण आम सभा की बैठक पालिकाध्यक्ष मानमल शर्मा की अध्यक्षता में हुई बैठक में सफाई व्यवस्था का मुद्दा छाया जिसको लेकर सभी पार्षदों ने चिंता जताई और बिगड़ी सफाई व्यवस्था को सुधारने की मांग की। वार्ड 17 के पार्षद विनोदगिरी गुसाईं ने सफाई टेंडर का मुद्दा उठाया, जो 80 लाख से बढ़कर 2 करोड़ रुपये सालाना हो गया है, फिर भी सफाई में कोई सुधार नहीं हुआ। अन्य पार्षदों ने पालिका की मिलीभगत का आरोप भी लगाया। पार्षदों ने श्यामाप्रसाद मुखर्जी स्टेडियम की सफाई करवाने की मांग की, वहीं गाडिया लोहारों को भूमि आवंटन और अस्थाई बस स्टैंड पर सुलभ सुविधाएं देने की भी मांग की गई। शहीद भगतसिंह पार्क की देख-रेख के लिए विश्व हिंदू परिषद ने जिम्मेदारी लेने का प्रस्ताव रखा। इसके अलावा,जोशी हॉस्पिटल के पास बने चेंबर की सफाई और बंद करने की मांग की गईं और वाल्मीकि समाज के लोगों को सफाई कर्मचारियों की भर्ती में प्राथमिकता देने की भी चर्चा की गई। नगरपालिका क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने और सफाई टेंडर के पेमेंट प्रक्रिया में पार्षदों की भूमिका सुनिश्चित करने की भी बातें की गई।

स्थानीय नगरपालिका मण्डल की आम बैठक में पार्षद मघराज ने उठाया मुद्दा

स्थानीय नगरपालिका मण्डल की आम बैठक में वार्ड 07 के पार्षद मघराज तेजी ने बैठक एजेण्डे में प्रस्ताव पास करने की मांग अध्यक्ष मानमल शर्मा से की हैं । पार्षद तेजी ने बताया कि वाल्मीकि समाज के श्मशान भूमि में सीसी सड़क बनवाने तथा बाहर गली में भी सीसी सड़क बनवाई जाए। महेंद्र घारू के घर से हरी जमादार के घर तक 25 वर्ष पुरानी ईंटो से सड़क बनी हैं जो जर्जर हालत में हैं और नालियों का पानी इकठ्ठा होता हैं। आने जाने वाले परेशानी का सामना करना पड़ता है। सफाई कर्मचारियों की भर्ती में वाल्मीकि समाज को प्राथमिकता देने की मांग ओर वार्ड वासियो के नए पट्टे जारी करने की मांग की गई हैं बैठक में अध्यक्ष ने सकारात्मक कदम उठाए जाने का आश्वासन दिया है। साथ मे प्रकाश मलघट पार्षद भी मौजूद रहे।

नेता प्रतिपक्ष अंजू पारख ने उठाया मुद्दा

नेता प्रतिपक्ष अंजू पारख ने जोशी हॉस्पिटल के पास बने एक बड़े चेंबर की गत एक माह से सफाई नहीं होने, उसके कारण बीमारियां व बदबू से वार्डवासियों का जीवन दूभर होने की बात कहते हुए कहा कि ये खुला चेंबर हादसों को भी न्यौता दे रहा है। पारख ने इसकी सफाई करते हुए इसे बंद करवाए जाने की मांग की। भर्ती में वाल्मीकि समाज को प्राथमिकता देने की मांग की। साथ ही बस स्टैंड की घेराबंदी करने पर पर अस्थाई गाड़ी रहेड़ी वाले बेघर हो जाते है। उन्हें छोटी छोटी दुकान कम किराया व वैकल्पिक व्यवस्था करवाई जाए नही क्योंकि उनकी आजीविक का संसाधन यही है।

पार्षद सोहनलाल ओझा व जगदीश गुर्जर ने उठाया मुद्दा

पालिका क्षेत्र की भूमि हो अतिक्रमण मुक्त पार्षद सोहनलाल ओझा व जगदीश गुर्जर ने अनेक संवैधानिक प्रावधानों का हवाला देते हुए पालिका की भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाने की मांग की। ओझा ने शहर में चारों और दबंगो द्वारा किए गए कब्जों को हटाकर पालिका की भूमि के बोर्ड लगाने की मांग रखी। सफाई टेंडर का पेमेंट किए जाने से पूर्व जमादार के स्थान पर वार्ड पार्षद के हस्ताक्षर के बाद ही पेमेंट दिए जाने की मांग रखी। ओझा ने कहा कि इससे ठेकेदार द्वारा वार्डों की सफाई व्यवस्था करवाना सुनिश्चित किया जा सकेगा।

पार्षद यूसुफ चुनगर ने की मांग

पार्षद यूसुफ चुनगर ने बताया कि 4 सालों से टोडरमल जी कुआं के पास सड़क आज तक नही बनी जो इस बैठक में स्वीकृत करने का आश्वासन दिया।

पार्षद दाऊद काजी ने उठाया मुद्दा

दाऊद काजी का कहना था कि बस स्टैंड पर हिन्दुओ के आस्था का केंद्र गणगौर कुआं की घेराबंदी कर सुरक्षा की जाए तथा वहां सफाई व्यवस्था करवाई जाए।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!