सुरेंद्र तिवारी ब्यूरो चीफ सीतापुर,
मुख्यमंत्री उ०प्र० की महत्त्वाकांक्षी योजना के अन्तर्गत आज श्री कृष्णा एजूकेशनल इन्ट्रीट्यूट अहमद नगर सीतापुर में स्मार्ट मोबाइल फोन का वितरण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में पधारे नगर विकास राज्य मंत्री उ०प्र० शासन मा० राकेश राठौर (गुरू) जी विज्ञान संकाय के छात्र, छात्राओं को अपने कर कमलों से मोबाइल वितरित किए।
कार्यक्रम के शुभारम्भ में पूर्व अतिथि का स्वागत महाविद्यालय के प्रशासक श्री हरिनाम सिंह जी ने पुष्पगुच्छ भेंट कर तिलकवंदन एवं बैज अलंकरण किया।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ० अरूण त्रिपाठी ने मोबाइल फोन वितरण के बारे में संक्षिप्त विवरण प्रस्तुत कर बच्चों के ज्ञान को आगे बढ़ाकर उनका भविष्य उज्जवल करने का बल प्रदान किया, डॉ० त्रिपाठी ने कॉलेज में हो रहे अच्छे शिक्षण व्यवस्था के बारे में जानकारी दी।
वितरण से पूर्व मंत्री ने अपने उद्बोधन में फर्श से अर्थ की ओर जाने का माध्यम शिक्षा ही है, मन मे अच्छे मन्व्य तथा व विचारों से एवं शिक्षा को ही माध्यम बनाकर अपने अभिभावक का नाम रोशन कर सकते हैं तथा समाज में भी नई उपलब्धि के साथ सम्मान अर्जित कर सकते हैं, विवरण कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु विभाग के प्राध्यापक गणों डॉ० मोइन अहमद, राघवेन्द्र , आशीष शुक्ला, रितेश दीक्षित एवं श्रीमती रंजना वैश्य का सहयोग सराहनीय रहा। कार्यक्रम का समस्त संचालन महाविद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी अशोक प्रजापति जी ने किया। इसी के साथ अतिथियों के प्रति इस सुअवसर पर उपस्थित होने के लिए आभार भी व्यक्त किया। महाविद्यालय प्रबंधक विवेक अग्रवाल ने स्मार्ट फोन पाने वाले सभी छात्र, छात्राओं को बधाई दी व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
आज के इस वितरण कार्यक्रम में विज्ञान संकाय के 182 छात्रों को मोबाइल वितरण किये गये।