सवांददाता ब्यूरो चीफ रमाकांत झंवर बीकानेर श्रीडूंगरगढ़
राजस्थान युवा बोर्ड, युवा मामले एवं खेल विभाग, राजस्थान सरकार द्वारा बजट घोषणा सत्र 2024-25 के तहत ब्लॉक स्तरीय एक दिवसीय युवा महोत्सव 10 दिसंबर 2024 को आयोजित किया जाएगा। यह आयोजन सुबह 9:00 बजे से श्री वीर तेजाजी मंदिर धर्मशाला, स्टेशन रोड, श्रीडूंगरगढ़ में होगा। महोत्सव के दौरान विभिन्न सांस्कृतिक और विषय आधारित प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा, जिनमें सामूहिक लोक गायन, सामूहिक लोक नृत्य, एकल लोक गायन, एकल लोक नृत्य जैसी रोचक गतिविधियां शामिल होंगी। इसके अलावा विषय प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाएंगी। मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ओमप्रकाश प्रजापत ने जानकारी देते हुए बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य युवाओं की प्रतिभा को निखारना और उन्हें अपनी संस्कृति व परंपराओं से जोड़ना है।