सवांददाता ब्युरो चीफ रमाकान्त झंवर बीकानेर श्रीडूंगरगढ़
विश्व हिंदू परिषद द्वारा श्याम धोरा प्रांगण में रविवार शाम को सत्संग का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत संगठन के जिलाध्यक्ष जगदीश स्वामी, संरक्षक भंवरलाल दुगड़, प्रखंड अध्यक्ष श्याम सुदंर जोशी, बजरंग दल जिला संयोजक वासुदेव सारस्वत ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।कार्यक्रम में प्रखंड गौरक्षा प्रमुख भीखाराम सुथार ने गौमाता को राष्ट्रीय पशु घोषित किए जाने के लिए प्रयास करने व प्रत्येक सनातनी को एक गौमाता घर मे रखनी चाहिए ऐसा सरकार को घोषणा कर देनी चाहिए। सुथार ने धर्मपरायण परिवारों से चार रोटी व एक गुड़ की डली प्रतिदिन गाय के लिए गौशालाओं में दान करने का आग्रह भी किया। सत्संग प्रमुख तिलोकचंद प्रजापत ने प्रति अमावस्या को विभिन्न मंदिरों में सत्संग के आयोजन की रूपरेखा तैयार की। प्रत्येक अमावस्या को क्षेत्र के अलग-अलग मंदिरों में सत्संग का आयोजन किए जाने का निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया भजन कलाकार हनुमान कुदाल, भूमिका पांडिया व हीरालाल सिखवाल ने भजनों की प्रस्तुतियां दी। बड़ी संख्या में युवाओं ने उत्साह के साथ सत्संग में भाग लिया। भक्तिमय माहौल में दुगड़ ने भी सत्संग आयोजन के निर्णय की सराहना करते हुए इससे नियमितता रहने की बात कही। संगठन के प्रशासन प्रमुख फतेहसिंह जांगिड़, प्रखंड उपाध्यक्ष अशोक नाई, श्यामधोरा गौशाला अध्यक्ष सुशील सहदेवड़ा, विनय कुमार दुगड़, प्रह्लाद दर्जी, ओम सोनी, पंडित राकेश शर्मा सहित अनेक भक्तगण उपस्थित रहे।