कटनी, थाना माधव नगर ऑपरेशन मुस्कान के तहत झारखंड से नाबालिग लड़की को सुरक्षित ढूंढ़कर लाने में पुलिस को मिली बड़ी सफलता
कटनी ब्यूरो चीफ सुरेन्द्र कुमार शर्मा
पुलिस अधीक्षक श्री अभिजीत रंजन (भा.पु.से.) के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष डेहीरिया व नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती ख्याति मिश्रा के मार्गदर्शन में “ऑपरेशन मुस्कान” के अंतर्गत थाना माधव नगर एवं पुलिस चौकी निवार की टीम ने झारखंड राज्य से नाबालिग लड़की को सुरक्षित दस्तयाब कर लाकर परिजनों को सुपुर्द करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की।
घटना का संक्षिप्त विवरण
अपहृत बालिका के पिता ने अपनी नाबालिग बेटी के गुमशुदा होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिसमें बताया गया कि बालिका बिना किसी सूचना के घर से अचानक गायब हो गई। इस गंभीर घटना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए अपराध क्रमांक 852/24, धारा 137(2) बी एन एस के तहत मामला दर्ज कर लिया गया।
पुलिस अधीक्षक श्री अभिजीत रंजन ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए तुरंत अपहर्ता की खोजबीन हेतु थाना प्रभारी अनूप सिंह ठाकुर एवं चौकी प्रभारी दुर्गेश तिवारी के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया। टीम ने शहर के विभिन्न सीसीटीवी कैमरों का सूक्ष्मता से निरीक्षण किया, जिसमें अपहर्ता को कटनी रेलवे स्टेशन की ओर जाते हुए देखा गया। इस महत्वपूर्ण सुराग के आधार पर, पुलिस टीम ने तत्काल आगे की कार्यवाही करते हुए मुखबिर तंत्र एवं तकनीकी साधनों का उपयोग कर तलाश आरंभ की।
जांच के दौरान यह जानकारी प्राप्त हुई कि अपहर्ता झारखंड राज्य में हो सकती है। सूचना की पुष्टि होते ही विशेष टीम को तुरंत झारखंड भेजा गया। टीम ने स्थानीय पुलिस से संपर्क कर संयुक्त रूप से सघन प्रयास किए और घंटों की कठिन मेहनत के बाद अपहर्ता को सुरक्षित दस्तयाब कर लिया। इसके पश्चात, अपहर्ता को कटनी लाकर परिजनों को सुरक्षित सुपुर्द कर दिया गया।
सफलता में योगदान देने वाले अधिकारी एवं कर्मचारी
इस विशेष अभियान में थाना प्रभारी अनूप सिंह ठाकुर, उपनिरीक्षक दुर्गेश तिवारी, सहायक उपनिरीक्षक राम नरेश मिश्रा, सहायक उपनिरीक्षक रमाकांत दुबे, कमलेश्वर शुक्ला, प्रधान आरक्षक प्रशांत विश्वकर्मा, आशीष श्रीवास, गौरव सेन, देवेश कुमार, आरक्षक शैलेश गौतम, अरविंद कुशवाहा, और महिला आरक्षक वंदना की उल्लेखनीय भूमिका रही।
इन सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों की तत्परता, टीमवर्क, और सतर्कता ने इस मामले को सफलतापूर्वक सुलझाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उनकी मेहनत, समर्पण और प्रोफेशनलिज्म को पुलिस विभाग द्वारा विशेष रूप से सराहा गया है।
कटनी ब्यूरो चीफ सुरेन्द्र कुमार शर्मा नित्य नई खबर एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करें एवं हमारे चैनल को लाइक एवं सब्सक्राइब करें संपर्क सूत्र 81033 06266