विशेष संवाददाता पुनीत मरकाम ✍️
स्वच्छ पंडीपारा सुंदर पंडीपारा बनाने सात दिवसीय विशेष शिविर का आगाज
भानुप्रतापपुर कोरर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सेलेगांव राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का 7 दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ ग्राम पंचायत हरनपुरी पंडीपारा में हुआ। सतीश लटिया जिला अध्यक्ष भाजपा कांकेर के मुख्य आतिथ्य, सरपंच श्रीमती रुखमणी गोटा की अध्यक्षता एवं जय शिवना भाजपा मंडल महामंत्री के विशिष्ट आतिथ्य में शुभारंभ हुआ। अपने संबोधन में सतीश लाटिया ने कहा कि विद्यार्थियों को कम संसाधन के बावजूद कठिन परिश्रम से हमें एक सफल इंसान कैसे बनना है, रासेयो सिखाता है।
कार्यक्रम अधिकारी के एल कटेंद्र ने बताया कि स्वच्छता ही सेवा थीम पर ग्राम हरनपुरी को स्वच्छ पंडीपारा सुंदर पंडीपारा बनाने पचास स्वयंसेवकों के साथ सात दिनों तक विविध गतिविधियों के माध्यम से ग्राम वासियों को जागरूक करने का प्रयास किया जावेगा।
इसके पूर्व ज्ञान दायिनी मां सरस्वती एवं स्वामी विवेकानंद के चित्र पर पुष्प अर्पण एवं दीप प्रज्वलन कर रासेयो ध्वजारोहण किया गया।
इस अवसर पर समस्त ग्रामवासियों की उपस्थिति रही। संचालन श्रीमती जागृति ध्रुव द्वारा किया गया।