सत्यार्थ न्यूज/ मनीष माली
3 मार्च / रविवार
सुसनेर
नींद की झपकि लगने से हुआ हादसा, 5 घायल। खेत में काम कर रहा किसान गंभीर।
हरियाणा के रोहतक से उज्जैन दर्शन करने जा रहे थे श्रद्धालु
सुसनेर/ इंदौर- कोटा नेशनल हाईवे पर शनिवार सुबह 8:00 बजे एक कर अनियंत्रित होकर पलट गई बताया जाता है कि ड्राइवर को नींद आने के कारण यह हादसा हुआ। पहले कार 10 फीट ऊंची उछाल खाकर जमीन पर गिरी फिर पलट कर खेत में जा पहुंची। जिससे कार में सवार 5 लोग घायल हो गए वहीं कर की चपेट में आने से खेत में काम कर रहा एक किसान भी गंभीर रूप से घायल हो गया। सभी घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सोयत कलां ले जाया गया। जहां पर डॉ. मुकेश जाट द्वारा घायलों का प्राथमिक उपचार कर उन्हे जिला चिकित्सालय झालावाड़ की ओर रेफर किया गया। बता दे हरियाणा के रोहतक से कार में सवार होकर कमल रोहित पत्नी राज, शशिकांत पुत्र प्रवीण कुमार, लक्ष्य पुत्र राजवीर, विंपी पुत्र राजवीर, राहुल पुत्र प्रवीण कुमार उज्जैन महाकाल के दर्शन के लिए जा रहे थे की पीथापुरा के पास ड्राइवर को नींद आने से कार में सवार 5 लोग घायल हो गए वहीं खेत में काम कर रहा कोटड़ा निवासी किसान गोपाल पुत्र देवी सिंह कार की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गया जानकारी लगते ही आसपास के लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। इसके बाद सूचना के बाद 108 की मदद से सभी घायलों को स्वास्थ केंद्र सोयत कला ले जाया गया जहां डॉक्टर द्वारा गंभीर घायलों को झालावाड़ रेफर किया गया, जहां घायलों का इलाज जारी है।

















Leave a Reply