Advertisement

डबरा – सड़क हादसे में सवारी बस पलटी एक की मौत आधा दर्जन से अधिक घायल , घायलों को ग्वालियर करा रेफर …..

० सड़क हादसे में सवारी बस पलटी एक की मौत आधा दर्जन से अधिक घायल ०

–घायलों को जिला अस्पताल ग्वालियर किया रेफर –

मध्य प्रदेश में लगातार कंडम बसें संचालित हो रही है लगातार सड़क हादसों में कई लोगों की जाने जा चुकी हैं ग्वालियर से नरवर शिवपुरी करेरा मार्ग पर भी अधिकतर बसें बिना परमिट फिटनेस बीमा के चल रही है शासन प्रशासन को हादसे के बाद याद आती है और अपनी नींद जगाता है आज शनिवार को नरवर से ग्वालियर जा रही बस क्रमांक MP07 P 1466

भितरवार के आदमपुर की पुलिया के पास बाइक सवार को बचाने के चलते बस खाई में जाकर पलट गई बस में ओवरलोड यात्री होने के चलते आधा दर्जन से अधिक यात्रि घायल वही बाइक सवार युवक जितेंद्र कुशवाह निवासी बनियातौर की मौके पर ही मौत हो गई सभी घायल यात्रियों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय ग्वालियर पेपर कर दिया गया है वही बस पलटने की सूचना पर तहसीलदार थाना प्रभारी सहित प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा और राहत बचाव कार्य में जुट गया राहत बचाव कार्य के बाद सभी घायलों के परिजनों को सूचना दी वही थाना प्रभारी अतुल सिंह चौहान ने बताया कि घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है एक युवक की मौत हुई है उसका पीएम करा कर परिजनों को शव सुपुर्द कर दिया जाएगा बस का फिटनेस बीमा चेक किया जा रहा है आगे जो भी लापरवाही बस की रही होगी उसके अनुसार बस मालिक पर कार्रवाई की जाएगी प्रथम दृष्टा यह बताया गया है की बाइक सवार को बचाने के चलते बस का संतुलन बिगड़ने से पलटी मारी है हर एंगल से बारीकी से जांच की जा रही है जो भी दोषी होगा उस पर कार्रवाई की जाएगी

* डबरा मध्य प्रदेश संवाददाता *

* राजेश कुमार सोनी *

 

 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!