सवांददाता ब्यूरो चीफ रमाकांत झंवर बीकानेर श्रीडूंगरगढ
श्रीडूंगरगढ क्षेत्र के गांव धीरदेसर चोटियान में शराब ठेका बन्द करने की मांग को लेकर आज 62वें दिन भी जारी रहा ।एक तरफ जहां दीपावली का पर्व मना रहे है। वही दूसरी ओर धीरदेसर के ग्रामीण धरने पर बैठे है। वही शराब माफियाओं द्वारा अब हमले भी करवाये जा रहे है। एक तरफ जहां देश दीवाली मना रहा है वहीं धीरदेसर चोटियान के ग्रामीण शराब माफिया के हमलों का सामना कर रहे है। सरपंच रामचंद्र चोटिया ने बताया कि शराब ठेकेदार द्वारा गांव के नाबालिग लड़को से शराब सप्लाई करवाई जा रही है । आज ग्रामीणों ने एक नाबालिग लड़के को पकड़ा और जिसकी पुलिस को सूचना दी गई। इसकी सूचना शराब माफियाओं को मिलते ही शराब माफिया ने अपनी पोल पट्टी खुलने के डर से धरनार्थियों एवं ग्रामीणों पर पुरुषों एवं महिलाओं द्वारा हमला करवाया। पुलिस ने समय पर पहुंच कर स्थिति को संभाला नहीं तो स्थिति बिगड़ सकती थी । हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सरपंच रामचंद्र चोटिया,पूर्व सरपंच मेघाराम चोटिया,बजरंग लाल चोटिया तिलोकराम मेघवाल के नेतृत्व में ग्रामीण पुलिस थाने के सामने धरने पर बैठ गए है। एडवोकेट श्याम सुंदर आर्य ने बताया कि ये कैसी विडम्बना है कि देश दीवाली मना रहा है ओर धीरदेसर चोटियान में ग्रामीणों पर शराब माफियाओं के हमले हो रहे है। आर्य ने कहा हमलावरों की गिरफ्तारी एवं कड़ी कार्यवाही के लिए धरना दिया गया है। कोई कार्यवाही नहीं होने की स्थिति में पुलिस थाने के सामने अनिश्चितकालीन धरना देंगे।