नगवां ब्लॉक के बीआरसी पर एक दिवसीय क्रीडा व सांस्कृतिक कार्यक्रम संपन्न,
सोनभद्र /सत्यनारायण मौर्य/संतेश्वर सिंह
Mo 9580757830
आज दिनांक 28 अक्टूबर 2024 को विकासखंड नगवां की क्रीडा प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम संपन्न हुई. प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अथिति श्रीमान आलोक सिंह ub ब्लॉक प्रमुख नगवा द्वारा किया गया। उक्त अवसर पर समाजसेवी मनोज कुमार एवं देवी प्रकाश सिंह जी मौजूद रहे. मुख्य अतिथि द्वारा अपने संबोधन में पुर विकासखंड के सभी शिक्षकों तथा प्रतिभागी बच्चों को शुभकामनाएं दीगयी. बताते चलें कि उक्त प्रतियोगिता में सभी न्याय पंचायत के चयनित बच्चो द्वारा पर भाग लिया जाता हैं. जिनमें विजेता बच्चे जिले स्तर की प्रतियोगिताओं के लिए विकासखंड की तरफ से भेजे जाते हैं. इसमें खो-खो,कबड्डी, दौड़, तथा अनेक अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं. इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी बृजेश कुमार सिंह ने अपने संबोधन में उत्कृष्ट आयोजन के लिए सभी अपने शिक्षकों को शुभकामनाएं देते हुए बच्चों को उत्तम तौर पर प्रतिभा करके जिले पर बेहतर प्रदर्शन करने का मंत्र दिया. आयोजन की शुरुआत मा सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यापर्ण करते हुए की गयी.सभी प्रकार की प्रतियोगिताओं का सकुशल संचालन करते हुए विजेता बच्चों को ट्रॉफी एवं मेडल देकर सम्मानित किया गया. जिसमें प्रथम प्रतियोगिता 50 मीटर बालक वर्ग प्राथमिक स्तर के बच्चों की हुई, इसमें प्रथम स्थान पर अभिषेक कुमार कंपोजिट स्कूल दुबेपुर के छात्र रहे, तथा इसी प्रकार 100 मीटर बालक वर्ग प्राथमिक स्तर पर अंकित कुमार प्राथमिक विद्यालय सोमाँ से रहे. उक्त अवसर पर एआरपी संजय कुमार, अरुणेश पांडे, विनोद मिश्रा एवं राम सरीखा मौजूद रहे.,सेवानिवृत्ति शिक्षा एवं समाजसेवी श्री ओमकार नाथ द्विवेदी जी मौजूद रहे. शिक्षकों में श्री उमाकांत पांडे अरविंद कुमार पांडे अतुल चतुर्वेदी ब्लॉक अध्यक्ष दिलीप पाठक एवं जटाशंकर तथा पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष श्री महेंद्र कुमार जायसवाल , अरुण त्रिपाठी, प्रशांत, प्रवीण, आनंद देव एवं मिडियाकर्मी तथा भारी संख्या में शिक्षक शिक्षिकाएं व अभिभावक व बच्चे मौजूद रहे.