• अहेली नदी पर क्रेशर संचालकों के द्वारा की गई अवैध माइनिंग – राधेश्याम मीणा मूंडला।
• अहेली नदी के अस्तित्व को बचाया जाए
• क्रेशर संचालकों पर कार्रवाई करें प्रशासन
श्योपुर : मूंडला से प्रेमसर तक बनाई जा रही सड़क निर्माण के लिए ग्राम अलापुर में अहेली नदी पर सड़क बनाने वाली कंपनी के द्वारा क्रेशर संचालित किया जा रहा है, इस क्रेशर से अलापुरा में अहेली नदी पर अवैध माइनिंग की गई है । जिससे अहेली नदी के अस्तित्व को खतरा उत्पन्न हो गया है । यह आरोप किसान नेता राधेश्याम मीणा मूंडला ने लगते हुए प्रशासन से क्रेशर संचालकों पर कार्रवाई करने की मांग की है । उन्होंने ने जानकारी देते हुए बताया की मूंडला से लेकर प्रेमसर तक एमपीआरडीसी के द्वारा 29 किलोमीटर की लंबी सड़क बनाई जा रही है, सड़क निर्माण करने वाली कंपनी ने गिट्टी निर्माण के लिए क्रेशर लगाया हुआ है परंतु क्रेशर के माध्यम से अहेली नदी पर अवैध माइनिंग की गई है जिसके कारण नदी को, नदी में रहने वाले जीव – जंतु एवं पर्यावरण को नुकसान हुआ है एवं माइनिंग के कारण अहेली नदी के अस्तित्व को खतरा उत्पन्न हो गया है । प्रशासन के द्वारा अवैध माइनिंग के लिए क्रेशर संचालित करने वाली कंपनी पर कार्रवाई की जाए जाए एवं नदी का संरक्षण किया जाए ।