• थाना महराजगंज पुलिस ने 43 बोरी डीएपी सरकारी खाद व पिकअप गाड़ी के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार।
जौनपुर : पुलिस अधीक्षक जनपद जौनपु, डॉ0 अजय पाल शर्मा द्वारा चलाये जा रहे अपराध एवं अपराधियों के आपराधिक कार्य की रोकथाम, गिरफ्तारी, बरामदगी के अभियान के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के कुशल पर्यवेक्षण के क्रम में तथा सहायक पुलिस अधीक्षक बदलापुर के कुशल निर्देशन मे दिनांक 25.10.2024 को रात्रि में थानाध्यक्ष महाराजगंज श्री ओंमप्रकाश पांडेय को सूचना मिली कि गद्दोपुर सोसाइटी पर सरकारी खाद को सचिव के माध्यम से प्राइवेट गाड़ी पर लदवा कर बिक्री के लिए कहीं भेजा जा रहा है । सूचना पर विश्वास करके थानाध्यक्ष हमराहियों के साथ मौके पर पहुंचे मौके पर पिकअप नंबर UP 72 AT 8801 पर चालक कमलेश कुमार निवासी ग्राम सवंसा थाना महाराजगंज जिला जौनपुर 43 बोरी डीएपी खाद के साथ पाया गया । पूछताछ के दौरान कोई कागजात नहीं दिखा सका थानाध्यक्ष महाराजगंज द्वारा वाहन तथा डीएपी खाद को सीज कर जिला उप जिलाधिकारी बदलापुर तथा जिला कृषि अधिकारी जौनपुर को सूचना दिया गया। जांच से अपराध प्रमाणित होने पर श्रीमान् जिलाधिकारी महोदय के अनुमोदन पर थाना महाराजगंज में मु0अ0सं0 171/2024 धारा 3/7 ई.सी.एक्ट का अभियोग पंजीकृत होकर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है थानाध्यक्ष के इस कार्य से पुलिस की छवि निखरी है किसानों में हर्ष की लहर दौड़ गई है अपराधियों में भय व्याप्त हुआ है थानाध्यक्ष की खूब प्रशंसा हो रही है ।
बरामदगी का विवरण -:
1. एक पिकअप UP 72 AT 8801 मय 43 बोरी डीएपी सरकारी खाद कीमती लगभग 50000
गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम -:
1. थानाध्यक्ष श्री ओंम प्रकाश पाण्डेय – थाना महराजगंज जनपद जौनपुर ।