मुख्यमंत्री द्वारा ग्राम पंचायत अधिकारी, ग्राम विकास अधिकारी (समाज कल्याण) व समाज कल्याण पर्यवेक्षकों को नियुक्ति पत्र किये गये वितरित।
जनप्रतिनिधियों व जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आज रुद्राक्ष सभागार में 11नव चयनित ग्राम पंचायत अधिकारियों एवं 03 ग्राम विकास अधिकारी समाज कल्याण को नियुक्ति पत्र किये गये वितरित।
चयनित अभ्यर्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की और कहा आपका कार्य ईमानदारी व अधिकारियों से समन्वय अच्छा रखें – विधायक सदर
उत्तर प्रदेश सरकार ने पारदर्शिता निष्पक्षता से भर्तीयां कराकर नियुक्ति प्रमाण पत्र दे रही है आपका जीवन उज्ज्वल हो ऐसा में आशीर्वाद देता हूॅ- अमांपुर विधायक
चयनित अभ्यर्थियों को मनोयोग से नियमानुसार कार्य करने की अपेक्षा व लगन से कार्य करें – जिला पंचायत अध्यक्ष
अभ्यर्थियों के चयन हेतु मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया अभ्यर्थियों को जिम्मेदारी पूर्वक कार्य करने हेतु प्रेरित किया और कहा चयनित अभ्यर्थी अपने घर के मंदिर में आज घी का दीया जलायें- विधान परिषद सदस्य
चयनित अभ्यर्थियों को मेहनत एवं सत्त्य निष्ठा से कार्य करने की सलाह दी और जनप्रतिनिधियों का धन्यवाद व्यक्त किया – जिलाधिकारी
संवाददाता जयचन्द्र कासगंज
कासगंज: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा आज लखनऊ में आयोजित नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम के दौरान उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा निष्पक्ष एवं पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत 1,526 ग्राम पंचायत अधिकारी, 360 ग्राम विकास अधिकारी (समाज कल्याण) एवं 64 समाज कल्याण पर्यवेक्षकों को नियुक्ति पत्र वितरित किया गया। मुख्यमंत्री द्वारा नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का सजीव प्रसारण जनपद में विधायक सदर देवेन्द्र्र सिंह राजपूत, अमांपुर विधायक हरिओम वर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष रत्नेश कश्यप, एमएलसी रजनीकांत माहेश्वरी जिलाधिकारी मेधा रूपम सहित अन्य संबंधित अधिकारियों एवं नव चयनित अभ्यर्थियों द्वारा देखा और सुना गया।
इसी क्रम में जनपद के कलेक्ट्रेट सभागार में नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों व जिलाधिकारी द्वारा 11 ग्राम पंचायत अधिकारी, 03 ग्राम विकास अधिकारी (समाज कल्याण) को नियुक्ति पत्र प्रदान करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी तथा अपने पदीय दायित्वों का निष्ठापूर्वक व जिम्मेदारी के साथ निर्वहन करने की अपेक्षा व्यक्त किया।
जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा बताया गया कि चयनित अभ्यर्थियों को मनोयोग से नियमानुसार कार्य करने की अपेक्षा व लगन से कार्य करें विधायक सदर द्वारा चयनित अभ्यर्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की और कहा आपका कार्य ईमानदारी व अधिकारियों से समन्वय अच्छा रखें विधायक अमांपुर द्वारा बताया गया कि उत्तर प्रदेश सरकार ने पारदर्शिता निष्पक्षता से भर्तीयां कराकर नियुक्ति प्रमाण पत्र दे रही है आपका जीवन उज्ज्वल हो ऐसा में अर्शिवाद देता हूॅ विधान परिषद सदस्य द्वारा अभ्यर्थियों के चयन हेतु मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया और अभ्यर्थियों को जिम्मेदारी पूर्वक कार्य करने हेतु प्रेरित किया और कहा चयनित अभ्यर्थी अपने घर के मंदिर में आज घी का दीया जलायें। जिलाधिकारी ने चयनित अभ्यर्थियों को मेहनत एवं सत्त्य निष्ठा से कार्य करने की सलाह दी और कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, सहित ग्राम पंचायत विकास अधिकारी समन्वय समिति के दोनों जिलाध्यक्ष एवं संवर्ग के कर्मचारी एवं अन्य संबंधित अधिकारी एवं नव चयनित अभ्यर्थी आदि उपस्थित रहे।