Advertisement

चन्दौली : जिला की कोतवाली पुलिस टीम ने एक व्यक्ति को अवैध 11.38 किलो गांजा के साथ किया गिरफ्तार।

www.satyarath.com

रिपोर्टर शोएब की रिपोर्ट चन्दौली,उत्तर प्रदेश 

• जिला की कोतवाली पुलिस टीम ने एक व्यक्ति को अवैध 11.38 किलो गांजा के साथ किया गिरफ्तार।

www.satyarath.com

चंदौली : जिले की कोतवाली पुलिस टीम द्वारा चेकिंग अभियान के दौरान एक व्यक्ति को अवैध 11.38 किलो गाँजा के साथ गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक गगन राज सिंह के कुशल नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा अपराध व अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज उपनिरीक्षक दुर्गेश यादव मय हमराह चेकिंग अभियान के दौरान दीपक खरवार पुत्र शिवजी खरवार निवासी चवरी थाना कोचस जनपद रोहतास बिहार को अवैध गांजा के साथ गिरफ्तारी किया गया। उपरोक्त गिरप्तारी व बरामदगी के आधार थाना चंदौली पर मुकदमा अपराध संख्या. 254/2024 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।चंदौली से सकलडीहा तिराहे से शाहूजी के पोखरे की तरफ बढ़ रहा एक व्यक्ति भूरे रंग के बैग हाथ में टांगे हुए पुलिस टीम को देखकर छिपने लगा एंव धीरे-धीरे रेलवे स्टेशन की तरफ बढ़ने लगा। सन्देह के आधार पर पुलिस टीम द्वारा पूछताछ के दौरान उस व्यक्ति की पहचान दीपक खरवार पुत्र शिवजी खरवार निवासी चवरी थाना कोचस जनपद रोहतास विहार उम्र करीब 33 वर्ष के रुप में हुआ। छिपने व घबराने के सम्बन्ध में जानकारी करते हुए हाथ में लिए बैग के अन्दर रखी समान के सम्बन्ध में जानकारी किया गया तो हाथ से झोला फेंककर भागना चाहा जिसको पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर पकड़ लिया गया भागने का कारण पूछते हुए बैग की तलाशी लिया गया तो बैग में गांजे जैसे मादक पादार्थ बरामद हुआ। बैग से कुल 06 अलग- अलग बंडलो में गांजा बरामद हुआ इलेक्ट्रानिक तराजू मगाकर तौल किया गया तो वजन क्रमशः 2.035,2.038,2.087,2.090,2.080, 1.050 कि0ग्रा0 होना पाया गया व कुल वजन 11.38 किलो ग्राम अवैध गाँजा बरामद कर अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाही प्रचलित है। इस दौरान गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक दुर्गेश यादव हेड कांस्टेबल सुनील कुमार सिंह तथा हेड कांस्टेबल विजय कुमार सम्मिलित रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!