संवाददाता: करनेश सिंह पुरवा उन्नाव
समाज सेवा के लिए किसी बिल्ले की आवश्यकता नहीं होती -अरुण दीक्षित ब्रह्मचारी!
पुरवा उन्नाव : किसी ने सत्य ही कहा कि इस सादगी पे कौन न मर जाए ऐ ख़ुदा,
लड़ते हैं और हाथ में तलवार भी नहीं पत्रकारिता मे अपनी अलग नजरिया रखने वाले अरुण दीक्षित मूलत जनपद उन्नाव के थाना पुरवा अंतर्गत सेमरीमऊ के रहने वाले है, शुरू मे अपनी पढ़ाई को लेकर चिंतित रहने वाले अरुण दीक्षित का सफर संघर्षपूर्ण रहा, अरुण दीक्षित से वार्ता क्रम मे बताया कि एक दिन घर पर तेल समाप्त हो गया, तो पानी और नमक कंचड़े से रोटी के स्वाद का आनंद उठाया, आँखों मे आंसू भरे थे लेकिन उसी दिन प्रण किया आगे बढ़ना है तो पढना है, लेकिन एकाएक उच्च प्राथमिक विद्यालय मे अंग्रेजी के शिक्षक का एक्सीडेंट मे मौत के कारण कक्षा -आठ तक अंग्रेजी पढ़ाई ही नहीं गयी मन मे लेकिन संकल्प था पढ़ाई जारी रखना है!
प्रारम्भिक शिक्षा ग्रामीण आँचल मे पूर्ण करने के उपरान्त त्रिवेणी काशी इंटर कॉलेज मे प्रवेश परीक्षा पास कर आगे की पढ़ाई वही से पूरा किया!
ग़रीबी को देखते हुए मामा ने समस्त पढ़ाई का खर्चा इंटरमीडिएट तक उठाया आगे की पढ़ाई करने हेतु बनारस व प्रयागराज तक सफर पूरा किया!
एमएससी गणित व बीएड पूर्ण करने के बाद अपने क्षेत्र तीन कोचिंग संस्थान डालकर, विद्यार्थियों को आगे बढ़ाने को लेकर भौतिक विज्ञान व गणित की शिक्षा शुरू कर दी!
कोचिंग मे मुफ्त किताबें व शिक्षण शुल्क समय समय पर माफ़ कर दिए जाते है!
क्षेत्र मे कमसे कम आंकड़े की माने तो हजारों बच्चो के भौतिकी व गणित मे 90 अंक से अधिक नंबर आये है!
देश के सबसे बड़े संगठन से जुड़कर अनेक दायित्व को निभाया वर्ष 2022 के विधानसभा चुनाव मे भाजपा की ओर से विस्तारक की भूमिका मे गोण्डा सदर मे अपने दायित्व को निभाया और परिणाम मे भगवा लहराया!
गोण्डा जनपद के पूर्व सांसद ब्रजभूषण शरण सिंह के सबसे करीबी कहे जाने वाले अरुण दीक्षित समय समय पर चुनाव मे श्री कृष्ण की भूमिका भी निभा देते है, लेकिन पुनः वापस आकर अपने शिक्षण कार्य मे जुट जाते है!
समाजसेवा के लिए पत्रकारिता करने वाले अरुण दीक्षित वर्तमान समय मे भी एक इंटर कॉलेज व अपने निःशुल्क कोचिंग संस्थान मे बच्चो को शिक्षा दे रहे है, उनका कहना है समाज सेवा के लिए किसी दायित्व की आवश्यकता नहीं!