कृषि उपज मंडी का काछोला में नीलामी प्रक्रिया 12 अक्टूबर 2024 को
सत्यार्थ न्यूज़ जिला भीलवाड़ा रिपोर्टर सांवरमल आचार्य
कृषि उपज मंडी जिला शाहपुरा के काछोला ग्राम में नीलामी प्रक्रिया 12 अक्टूबर 2024 को विधि विधान से चालू हुई किसने और व्यापार में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और टॉप क्वालिटी उड़द 7171 की कुछ बोली पर बेचे गए मंडी स्टाफ और व्यापारी बजरंग मंत्री और आसपास के व्यापारियों में भाग लिया आज श्री गणेश ने में 50 बोरी उड़द की सफल नीलामी बोली लगी आसपास के क्षेत्र के सभी किसानों ने मंडी में चट बढ़कर भाग लिया काछोला मंडी तोल चालू होने पर सभी क्षेत्र किसानों को खुशी की लहर