रिपोर्टर देवीनाथ लोखंडे
जिला बैतूल
रजापुर में वायरल बीमारी का प्रकोप, जिला पंचायत सदस्य उर्मिला गव्हाड़े ने बीमारों का हालचाल जाना
60 से ज्यादा लोग बीमार, जिला पंचायत सदस्य ने मौके पर पहुंचकर लिया जायजा
बैतूल। विकासखंड प्रभात पट्टन के ग्राम पंचायत रजापुर में इन दिनों वायरल बीमारी ने 60 से अधिक लोगों को अपनी चपेट में ले लिया है। ग्रामीणों में हाथ-पैरों में सूजन, जकड़न और बुखार की शिकायतें बढ़ गई हैं। इस गंभीर स्थिति की जानकारी मिलने पर जिला पंचायत सदस्य उर्मिला गव्हाड़े ने तुरंत गांव पहुंचकर पीड़ितों का हालचाल जाना। उर्मिला गव्हाड़े ने घर-घर जाकर बीमार लोगों से मुलाकात की और उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली। उन्होंने प्रभात पट्टन विकासखंड के ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी (बीओएम) से मोबाइल पर चर्चा कर इलाज और दवाओं की स्थिति का जायजा लिया।
बीओएम ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीम को तुरंत गांव में भेजा गया था और मरीजों का इलाज शुरू कर दिया गया है। डॉक्टरों के मुताबिक, यह वायरल बीमारी है, जिसके ठीक होने में लगभग एक सप्ताह का समय लगेगा। मरीजों को सभी आवश्यक दवाइयां उपलब्ध करवाई जा चुकी हैं और स्थिति नियंत्रण में है। स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा बताया गया कि घबराने की कोई बात नहीं है और सभी मरीजों का इलाज सही तरीके से चल रहा है।
जिला पंचायत सदस्य उर्मिला गव्हाड़े ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि इलाज में किसी भी तरह की कमी नहीं होने दी जाएगी। उन्होंने विशेष रूप से बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों की स्थिति पर ध्यान देने की बात कही। उनके साथ ग्राम पंचायत हिवरखेड की उपसरपंच डॉ. मीना गव्हाड़े और भोजराव देशमुख भी मौजूद थे, जिन्होंने स्वास्थ्य विभाग की ओर से किए गए इंतजामों की जानकारी ली और ग्रामीणों को राहत दिलाने का आश्वासन दिया। ग्रामवासियों ने बताया कि बीमारी के चलते पूरे गांव में हड़कंप मच गया है, और अधिकांश लोग अपने घरों में ही बिस्तर पर पड़ गए हैं। जिला पंचायत सदस्य उर्मिला गव्हाड़े ने सभी प्रभावित परिवारों को हिम्मत बंधाई और कहा कि प्रशासन पूरी तरह से मदद के लिए तत्पर है।