जौनपुर : मछलीशहर का जंघई फीडर का लो–वोल्टेज उपभोक्ताओं को दंगा करने पर बिवस कर रहा है- अन्ना की मांग लो–वोल्टेज पर वन थर्ड बिजली बिल वसूला जाए। सामाजिक कार्यकर्ता जज सिंह अन्ना ने जिलाधिकारी को मुख्यमंत्री ऊर्जा मंत्री संबोधित तीन ज्ञापन सौपा- मांग है कसेरवा -बसेरवा में नया फीडर स्थापित किया जाए और रामगढ़ बंधवा बाजार में नया फिडर स्थापित कर लो वोल्टेज की समस्या हल किया जाए अन्यथा मैं लो वोल्टेज ड्रामा पर मुख्यमंत्री और ऊर्जा मंत्री से मिलने जाऊंगा ।
Leave a Reply