पठानकोट पंजाब रिपोर्ट समीर गुप्ता ब्यूरो चीफ — : गर्मी का सीजन खत्म होने को है, ऐसे में अपने एसी संबंधी जानकारी के लिए हमने कश्मीर सिंह सीनियर टैक्निशियन से बातचीत की । कश्मीर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि नए सीजन की शुरुआत से पहले एसी की सर्विस करवाने से इसकी लाइफ और कूलिंग पर सही असर पड़ता है, इसके अलावा एसी का तापमान 23-24 पर रखना चाहिए। इससे बिजली की बचत होगी और सीजन में एसी बंद करने से पहले इसे फैन मोड़ पर आधा घंटे के करीब रखें। इस मौके पर उनके साथ अश्विनी ठाकुर टैक्निशियन मौजूद थे।

















Leave a Reply