क्राइम रिपोर्टर सफदर इसरार खान
01/10/2024
क्राइम रिपोर्टर सत्यार्थ न्यूज़ सुलतानपुर उत्तर प्रदेश
• कोतवाली नगर की पुलिस ने दुकानदारों को जारी किया तुगलकी फरमान।
सत्यार्थ न्यूज़ सुल्तानपुर : कोतवाली नगर की पुलिस ने बस स्टेशन पर दुकानदारों को जारी किया तुगलकी फरमान।अपाची सवार सिपाही ने दुकान दुकान जाकर कहा कि आज से 10:00 बजे रात से सुबह 5:00 बजे तक बंद करनी होगी बस स्टेशन पर खुलने वाली चाय पान व अन्य की दुकान।
कप्तान साहब विदित रहे रोडवेज की दुकानों के बंद रखने से बस अड्डे की वीरानी और सन्नाटे का अपराधियों और लुटेरों को भरपूर लाभ मिलेगा मुसाफिरों से लूट, राहजनी,, छीनैती, की घटनाएं चरम पर पहुंच जाएंगी। इसलिए पुलिस प्रशासन को अपने उपरोक्त फैसले पर गंभीरता से पुनर्विचार करना चाहिए।
सफदर इसरार खान
(क्राइम रिपोर्टर) सत्यार्थ न्यूज़ सुलतानपुर, उत्तर प्रदेश