सवांददाता नरसीराम शर्मा बीकानेर श्रीडूंगरगढ
सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें
*============================*
*इनकम टैक्स ऑडिट रिपोट दाखिल करने की आखिरी तारीख को 7 दिनों के लिए बढ़ाया गया है. इसे 7 अक्टूबर 2024 तक के लिए बढ़ाया गया है. इसको बढ़ाने की वजह है कि टैक्सपेयर्स को ऑडिट रिपोर्ट दाखिल करने में खासतौर से* *इलेक्ट्रॉनिक फाइलिंग में आ रही दिक्कत को देखते हुए ये फैसला लेना जरूरत बन गया है. आज अंतिम तारीख पूरी होने से पहले ही सीबीडीटी ने फैसला लेकर भारी संख्या में ऑडिट रिपोर्ट देने वाले टैक्सपेयर्स को सहूलियत दी है*
*1* J&K विधानसभा चुनाव प्रचार खत्म: मोदी-राहुल ने चार-चार रैलियां की; अंतिम फेज में 40 सीटों पर 1 अक्टूबर को वोटिंग
*2* वन नेशन-वन इलेक्शन: 3 बिल ला सकती है सरकार, दो संविधान संशोधन कराने होंगे; नवंबर-दिसंबर में बिल आएगा
*3* भारत विश्वबंधु, दुनिया का मित्र’, विदेश मंत्रालय ने पहले 100 दिनों में एचएडीआर अभियानों को सराहा
*4* ‘IMF से ज्यादा पैसा तो हम दे देते’, पाकिस्तान की कंगाली पर बोले राजनाथ सिंह – बंद करो आतंकी कैंप
*5* भाषण देते समय हुई थी मल्लिकार्जुन खड़गे की तबीयत खराब, खबर मिलते ही पीएम नरेंद्र मोदी ने पुछा फोन करके हाल-चाल
*6* कांग्रेस की विजय संकल्प यात्रा आज, भाजपा के गढ़ में सेंध लगाने रथ पर निकलेंगे राहुल-प्रियंका
*7* तिरुपति लड्डू विवाद- SC में 5 याचिकाओं पर आज सुनवाई, याचिकाकर्ता सुब्रमण्यम स्वामी का सवाल- मंदिर कमेटी ने क्यों नहीं दिखाई जांच रिपोर्ट
*8* हरियाणा में असम CM बोले- हमें डॉक्टर-इंजीनियर चाहिए, मुल्ला नहीं, देश से एक-एक बाबर को धक्का देकर निकालेंगे; 600 मदरसे बंद किए, बाकी भी करुंगा
*9* AI: दुनिया में बढ़ रहा भारत का दबदबा, नैसकॉम अध्यक्ष ने कहा- तकनीकी क्षेत्र के कामगारों के लिए यह सुनहरा वक्त
*10* शेयर बाजार में इस हफ्ते तेजी की उम्मीद, अमेरिका के जॉब डेटा से लेकर विदेशी निवेशकों पर नजर, 5 फैक्टर्स तय करेंगे बाजार की चाल
*11* अगले दो महीने में आएगी आईपीओ की बाढ़, दांव पर होंगे 60000 करोड़ रुपये
*12* पानी ने मचाई तबाही: नेपाल में भारी बारिश-बाढ़ से 170 की मौत; बिहार में रौद्र हुईं कोसी-गंडक, 30 लाख प्रभावित
*=============================*


















Leave a Reply