सवांददाता नरसीराम शर्मा बीकानेर श्रीडूंगरगढ
पंचांग का अति प्राचीन काल से ही बहुत महत्त्व माना गया है।शास्त्रों में भी पंचांग को बहुत महत्त्व दिया गया है और पंचाग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना गया है।पंचांग में सूर्योदय सूर्यास्त,चद्रोदय-चन्द्रास्त काल, तिथि, नक्षत्र, मुहूर्त, योगकाल,करण,सूर्य-चंद्र के राशि, चौघड़िया मुहूर्त दिए गए हैं।
🙏जय श्री गणेशाय नमः🙏
🙏जय श्री कृष्णा🙏
🌞🌄 *श्री सनातन हिंदू पंचांग-30.09.2024🌄*
✴️ *नियमित गोचर राशिफल सहित✴️*
🕉️ *शुभ सोमवार -🌞- शुभ प्रभात् 🕉️*
💥💥🌄💥💥
_____________________
____________आज विशेष____________
यदि आपके घर में विराजमान हैं लड्डू गोपाल, तो जरूर जान लें भोग लगाने के कुछ नियम
_____________________
_________दैनिक पंचांग विवरण________
✴️🌄💥🌞
_____________________
आज दिनांक………………….30.09.2024
कलियुग संवत्…………………………5126
विक्रम संवत्………………………….. 2081
शक संवत्……………………………..1946
संवत्सर………………………….श्री कालयुक्त
अयन………………………………दक्षिणायन
गोल……………………………………दक्षिण
ऋतु………………………………………शरद्
मास…………………………………..आश्विन
पक्ष………………………………………कृष्ण
तिथि….त्रयोदशी. रात्रि. 7.07 तक / चतुर्दशी
वार………………………………….. सोमवार
नक्षत्र…………. पू.फाल्गुनी. संपूर्ण (अहोरात्र)
चंद्रराशि……………… सिंह. संपूर्ण (अहोरात्र)
योग…………शुभ. रात्रि. 1.17* तक / शुक्ल
करण..वणिज. रात्रि. 7.07 तक / विष्टि(भद्रा) ______________________
✴️✴️✴️✴️
नोट-जिस रात्रि समय के ऊपर(*) लगा हुआ हो
वह समय अर्द्ध रात्रि के बाद सूर्योदय तक का है
_____________________
*विभिन्न नगरों के सूर्योदय में समयांतर मिनट*
🌞श्री सनातन हिंदू पंचांग के अनुसार🌞
दिल्ली -10 मिनट———जोधपुर +6 मिनट
जयपुर -5 मिनट——अहमदाबाद +8 मिनट
कोटा – 5 मिनट————-मुंबई +7 मिनट
लखनऊ – 25 मिनट——बीकानेर +5 मिनट
कोलकाता -54 मिनट–जैसलमेर +15 मिनट
🏵️🌞🏵️ _____________________
– *सूर्योंदयास्त दिनमानादि-अन्य आवश्यक सूची-*
✴️🌄🏵️🌞 ______________________
सूर्योदय…………………. प्रातः 6.24.25 पर
सूर्यास्त…………………. सायं. 6.17.49 पर
दिनमान-घं.मि.सै…………………11.53.24
रात्रिमान-घं.मि.सै………………. .12.06.59
चंद्रास्त…………………….5.09.33 PM पर
चंद्रोदय…………………… 5.00.40 AM पर
राहुकाल….. प्रातः7.54 से 9.23 तक(अशुभ)
यमघंट.. पूर्वा.10.52 से 12.21 तक (अशुभ)
गुलिक………….. अपरा. 1.50 से 3.19 तक
अभिजित…….. मध्या.11.57 से 12.45 तक
पंचक……………………………………नहीं है
हवन मुहूर्त(अग्निवास)………………. आज है
दिशाशूल…………………………… पूर्व दिशा
दोष परिहार………दूध का सेवन कर यात्रा करें ______________________
🌄 *विशिष्ट काल-मुहूर्त-वेला परिचय* 🌄
_. 🌞🌞🌞_
अभिजित् मुहुर्त – दिनार्द्ध से एक घटी पहले और एक घटी बाद का समय अभिजित मुहूर्त कहलाता है,पर बुधवार को यह शुभ नहीं होता. ______________________
*ब्रह्म मुहूर्त – सूर्योदय से पहले का 1.30 घंटे का समय ब्रह्म मुहूर्त कहलाता है..*
_____________________
**प्रदोष काल – सूर्यास्त के पहले 45 मिनट और
बाद का 45 मिनट प्रदोष माना जाता है… ______________________*
*गौधूलिक काल सूर्यास्त से 12 मिनट पहले एवं*
*12 मिनट बाद का समय कहलाता है*
✡️✡️✡️✡️✡️✡️
_____________________
✴️ *भद्रा वास शुभाशुभ विचार* ✴️ ______________________
*भद्रा मेष, वृष, मिथुन, वृश्चिक के चंद्रमा में स्वर्ग में व कन्या, तुला, धनु, मकर के चंद्रमा में पाताल लोक में और कुंभ, मीन, कर्क, सिंह के चंद्रमा में मृत्युलोक में मानी जाती है यहां स्वर्ग और पाताल लोक की भद्रा शुभ मानी जाती हैं और मृत्युलोक की भद्रा काल में शुभ कार्य वर्जित होते हैं इसी तरह भद्रा फल विचार करें* ..
_____________________
🌞🌞
* *दैनिक सूर्योदय कालीन लग्न एवं ग्रह स्पष्ट * ______________________*
*ग्रह राशि अंश कला नक्षत्र चरण चरणाक्षर*
____________________
लग्न ……………… .कन्या 12°40′ हस्त 1 पू
सूर्य ………………..कन्या 13°10′ हस्त 1 पू
चन्द्र ……… सिंह 13°23′ पूर्व फाल्गुनी 1 मो
बुध ^ ………………कन्या 12°31′ हस्त 1 पू
शुक्र ……………… तुला 14°15′ स्वाति 3 रो
मंगल ……………. मिथुन 20°9′ पुनर्वसु 1 के
बृहस्पति …….. वृषभ 26°58′ मृगशीर्षा 2 वो
शनि * ……… कुम्भ 20°18′ पूर्वभाद्रपद 1 से
राहू * ………..मीन12°18′ उत्तरभाद्रपद 3 झ
केतु * ……………. कन्या 12°18′ हस्त 1 पू ______________________ ✴️ *दिन का चौघड़िया* ✴️ ______________________
अमृत……………..प्रातः 6.24 से 7.54 तक
शुभ……………..प्रातः 9.23 से 10.52 तक
चंचल……………अपरा. 1.50 से 3.19 तक
लाभ…………….अपरा. 3.19 से 4.49 तक
अमृत……………..सायं. 4.49 से 6.18 तक
______________________🌄 *रात्रि का चौघड़िया* 🌄
______________________
चंचल………. सायं-रात्रि. 6.18 से 7.49 तक
लाभ……. रात्रि. 10.50 से 12.21 AM तक
शुभ……रात्रि. 1.52 AM से 3.23 AM तक
अमृत…. रात्रि. 3.23 AM से 4.54 AM तक
चंचल…..रात्रि. 4.54 AM से 6.25 AM तक ______________________
✴️✴️🌄✴️✴️ ______________________
( *विशेष – ज्योतिष शास्त्र में एक शुभ योग और एक अशुभ योग जब भी साथ साथ आते हैं तो शुभ योग की स्वीकार्यता मानी गई है ) ______________________*
✴️✴️🌄✴️✴️ ______________________
🔱🔱🔱🔱🔱 ______________________
🕉️ *शुभ शिववास की तिथियां* 🕉️
शुक्ल पक्ष-2—–5—–6—- 9——-12—-13.
कृष्ण पक्ष-1—4—-5—-8—11—-12—-30. ______________________
✴️🏵️🌄🏵️
_____________________
दिन नक्षत्र एवं चरणाक्षर संबंधी संपूर्ण विवरण
संदर्भ विशेष -यदि किसी बालक का जन्म गंड नक्षत्रों (रेवती, अश्विनी, अश्लेषा, मघा, ज्येष्ठा और मूल) में होता है तो सविधि नक्षत्र शांति की आवश्यक मानी गयी है और करवाना चाहिये..
आज जन्मे बालकों का नक्षत्र के चरण अनुसार राशिगत् नामाक्षर.. ______________________
समय-नक्षत्र नाम-नक्षत्र चरण-चरणाक्षर ______________________
01.01 PM तक–पू.फाल्गुनी—–1—–मो
07.45 PM तक–पू.फाल्गुनी—–2—–टा
02.30 AM तक–पू.फाल्गुनी—–3—–टी
उपरांत रात्रि तक–पू.फाल्गुनी—–4——टू
________राशि सिंह – पाया चांदी _______
_____________________
____________आज का दिन___________
✴️✴️🌞✴️✴️
व्रत विशेष……………………………… प्रदोष
अन्य व्रत……………………… मास शिवरात्रि
दिन विशेष……………………श्राद्ध पक्ष जारी
दिन विशेष…… बैंक वार्षिक लेखा बंदी दिवस
श्राद्ध विशेष………………….. त्रयोदशी श्राद्ध
पर्व विशेष……… आचार्य श्री राम शर्मा जयंती
समय विशेष……पवित्र चातुर्मास विधान जारी
दिवस विशेष……. अंतरराष्ट्रीय अनुवाद दिवस
पंचक………………………………….. नहीं है
विष्टि(भद्रा)……………….रात्रि. 7.07 उपरांत
हवन मुहूर्त………………………….. . आज है
खगोलीय…………………………….. . नहीं है
सर्वा.सि.योग………………………….. नहीं है अमृत सि.योग………………………… .नहीं है
सिद्ध रवियोग…………………………. नहीं है
🌄✴️✴️✴️✴️🌄
_____________________
*__अगले दिन की प्रतीकात्मक जानकारी___*
🌄✴️✴️✴️✴️🌄 ______________________
दिनांक………………………. 01.10.2024. तिथि………आश्विन कृष्णा चतुर्दशी मंगलवार
व्रत विशेष……………………………. .नहीं है
अन्य व्रत………………………………. नहीं है
दिन विशेष……………………श्राद्ध पक्ष जारी
दिन विशेष..ईस्वी 2024 अक्टूबर मास प्रारंभ
श्राद्ध विशेष…………………… चतुर्दशी श्राद्ध
श्राद्ध विशेष……….. दग्धशस्त्रादिहतानां श्राद्ध
पर्व विशेष………………………………नहीं है
समय विशेष……पवित्र चातुर्मास विधान जारी
दिवस विशेष……..अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस
दिवस विशेष……….अंतरराष्ट्रीय काफी दिवस
दिवस विशेष….विश्व स्वैच्छिक रक्तदान दिवस
पंचक………………………………….. नहीं है
विष्टि(भद्रा)…………………. प्रातः 8.22 तक
हवन मुहूर्त……………………… आज नहीं है
खगोलीय…………………………….. . नहीं है
सर्वा.सि.योग…………………………. . नहीं है अमृत सि.योग………………………… .नहीं है
सिद्ध रवियोग…………………………. नहीं है ______________________
✴️ *आज की विशेष प्रस्तुति✴️*
💥 *धर्म ज्योतिष आध्यात्म वास्तु राशिफल* 💥 ✴️✴️
_____________________
यदि आपके घर में विराजमान हैं लड्डू गोपाल, तो जरूर जान लें भोग लगाने के कुछ नियम
कई लोग अपने घर में लड्डू गोपाल को विराजमान करते हैं और श्रद्धाभाव से उनकी पूजा-अर्चना करते हैं। लड्डू गोपाल को भोग लगाना भी बहुत जरूरी माना गया है। ऐसे में यदि आप भोग लगाते समय कुछ विशेष नियमों का ध्यान रखते हैं तो इससे परिवार में सुख शांति का माहौल बना रहता है। तो चलिए जानते हैं लड्डू गोपाल के भोग संबंधी नियम।
घर के सदस्य की तरह की होती है लड्डू गोपाल की पूजा
लड्डू गोपाल की पूजा से बनी रहती है परिवार में सुख-शांति
भोग लगाने के नियमों का जरूर रखना चाहिए ध्यान।
कई घरों में के भगवान कृष्ण के बाल स्वरूप यानी लड्डू गोपाल की पूजा-अर्चना की जाती है। लड्डू गोपाल को परिवार के सदस्य की तरह ही रखा जाता है। कान्हा जी की सेवा में उन्हें सुबह उठाने से लेकर नहलाने, भोग लगाने और रात को सुलाने तक की क्रियाएं शामिल होती हैं। लड्डू गोपाल को भोग लगाने से संबंधित कई नियम बताए गए हैं, जिनका ध्यान रखा जाए, तो आपके जीवन में सुख-समृद्धि बनी रहती है।
रखें इन बातों का ख्याल
इस बात का विशेष रूप से ध्यान रखें, कि जब भी लड्डू गोपाल को भोग लगाएं, तो इस दौरान मंदिर का पर्दा जरूर लगाना चाहिए। भोग लगाने के कुछ समय बाद घंटी बजाकर ही पर्दा दोबारा खोलने चाहिए। इसी के साथ लड्डू गोपाल जी को घर में बनी वस्तुओं का भोग लगाना ज्यादा उत्तम माना जाता है, इससे वह प्रसन्न होते हैं और भक्तों पर अपनी कृपा बनाए रखते हैं।
लगाएं इन चीजों का भोग
लड्डू गोपाल जी को अपनी श्रद्धा के अनुसार, माखन मिश्री, लड्डू, खीर या फिर हलवे का भोग लगा सकते हैं। इस बात का ध्यान रखें कि भोजन पूर्ण रूप से सात्विक होना चाहिए। साथ ही भोग बनाते समय साफ-सफाई का भी विशेष रूप से ध्यान रखा जाता चाहिए। लड्डू गोपाल जी के भोग में तुलसी दल डालना न भूलें, क्योकि इसके बिना उनका भोग अधूरा माना जाता है। भोग लगाते समय आप इस मंत्र का जाप भी कर सकते हैं।
त्वदीयं वस्तु गोविन्द तुभ्यमेव समर्पये। गृहाण सम्मुखो भूत्वा प्रसीद परमेश्वर ।।’
लड्डू गोपाल को इन चीजों से करवाएं स्नान, दुख-दरिद्रता का नहीं रहेगा कोई स्थान
लड्डू गोपाल का भोग हमेशा स्नान करने के बाद ही तैयार करना चाहिए। आप लड्डू गोपाल को दिन में चार बार भोग लगा सकते हैं। साथ ही यह भी नियम बताया गया है कि आप घर में जो भी चीज स्वयं के लिए बनाते हैं, उसका भोग पहसे लड्डू गोपाल को लगाना चाहिए। अपनी क्षमता और श्रद्धा के अनुसार आप चांदी की प्लेट या अन्य सामान्य प्लेट में भी भोग लगा सकते हैं। लेकिन प्लास्टिक के बर्तनों का उपयोग करने से बचना चाहिए। _____________________
🕉️ *आज का राशिफल* 🕉️
मेष-(चू चे चो ला ली लू ले लो अ)
आज खेलों और आउटडोर गतिविधियों में भागीदारी आपकी खोयी ऊर्जा को फिर से इकट्ठा करने में आपकी मदद करेगी। आज के दिन आपको धन लाभ होने की पूरी संभावना है लेकिन इसके साथ ही आपको दान-पुण्य भी करना चाहिए क्योंकि इससे आपको मानसिक शांति मिलेगी। विवाद, मतभेद और दूसरों की आपमें कमियाँ निकालने की आदत को नज़रअन्दाज़ करें। प्रेम के नज़रिए से आज का दिन आपके लिए ख़ुशियों से भरा रहेगा। आपके पास आज अपनी क्षमताओं को दिखाने के मौक़े होंगे। इस राशि के लोगों को आज अपने आप को समझने की जरुरत है। यदि आपको लगता है कि आप दुनिया की भीड़ में कहीं खो गये हैं तो अपने लिए वक्त निकालें और अपने व्यक्तित्व का आकलन करें।
वृषभ-(इ उ एओ वा वी वू वे वो)
आपका उदार स्वभाव आज आपके लिए कई ख़ुशनुमा पल लेकर आएगा। प्रोपर्टी से जुड़े लेन-देन पूरे होंगे और लाभ पहुँचाएंगे। किसी पारिवारिक भेद का खुलना आपको चकित कर सकता है। प्यार में अपने अशिष्ट बर्ताव के लिए माफ़ी मांगें। काम में मन लगाएँ और जज़्बाती बातों से बचें। इस राशि के उम्रदराज जातक आज के दिन अपने पुराने मित्रों से खाली समय में मिलने जा सकते हैं। आपका जीवनसाथी आपकी ज़रूरतों को अनदेखा कर सकता है, जिसके चलते आप चिड़चिड़े हो सकते हैं।
मिथुन- (क की कू घ ङ छ के को ह)
आज खेलों और आउटडोर गतिविधियों में भागीदारी आपकी खोयी ऊर्जा को फिर से इकट्ठा करने में आपकी मदद करेगी। आज धन आपके हाथ में नहीं टिकेगा, आपको धन संचय करने में आज बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। दोस्त मददगार और सहयोगी रहेंगे। आज अपने प्रिय से दूर होने का दुःख आपको टीस देता रहेगा। आपके लिए आज बहुत सक्रिय और लोगों से मेल-जोल भरा दिन रहेगा। लोग आपसे आपकी राय मांगेंगे और जो भी आप कहेंगे, उसे बिना सोचे मान लेंगे। एकांत में वक्त बिताना अच्छा है लेकिन आपके दिमाग में कुछ चल रहा है तो लोगों से दूर रहकर आप और ज्यादा परेशान हो सकते हैं। इसलिए आपको हमारी सलाह है कि लोगों से दूर रहने से बेहतर होगा किसी अनुभवी शख्स से अपनी परेशानी के बारे में बात करें। कोई व्यक्ति आपके जीवनसाथी में काफ़ी दिलचस्पी दिखा सकता है, लेकिन दिन के आख़िर तक आपको एहसास होगा कि इसमें कुछ ग़लत नहीं है।
कर्क- (ही हू हे हो डा डी डू डे डो)
आज आपमें चुस्ती-फुर्ती देखी जा सकती है। आपका स्वास्थ्य आज पूरी तरह से आपका साथ देगा। दीर्घावधि निवेश से बचिए और अपने दोस्तों के साथ बाहर जाकर कुछ ख़ुशी के पल बिताएँ। परिवार के सदस्य आपके नज़रिए का समर्थन करेंगे। आप अनुभव करेंगे कि आपके प्रिय का आपके प्रति प्यार वाक़ई बहुत गहरा है। आपको महसूस होगा कि आपके परिवार का सहयोग ही कार्यक्षेत्र में आपके अच्छे प्रदर्शन के लिए ज़िम्मेदार है। जो चीजें आपके लिए आवश्यक नहीं हैं उनपर आज अपना अधिकतर समय आप जाया कर सकते हैं। वैवाहिक जीवन के लिहाज़़ से यह बढ़िया दिन है। साथ में एक अच्छी शाम गुज़ारने की योजना बनाएँ।
सिंह- (मा मी मू मे मो टा टी टू टे)
आज आप मानसिक शान्ति के लिए तनाव के कारणों का समाधान करें। जमीन या किसी प्रॉपर्टी में निवेश करना आज आपके लिए घातक हो सकता है जितना हो सके इन चीजों में निवेश करने से बचें। बहन की शादी की ख़बर आपके लिए ख़ुशी का सबब लेकर आएगी। हालाँकि उससे दूर होने का ख़याल आपको उदास भी कर सकता है। लेकिन आपको भविष्य के बारे में सोचना छोड़ वर्तमान का पूरा आनंद लेना चाहिए। आपके जीवन-साथी के पारिवारिक सदस्यों की वजह से आपका दिन थोड़ा परेशानीभरा हो सकता है। काम के लिए समर्पित पेशेवर लोग रुपये-पैसे और करिअर के मोर्चे पर फ़ायदे में रहेंगे। आपकी संप्रेषण अर्थात कम्यूनिकेशन की क्षमता प्रभावशाली साबित होगी। अपने जीवनसाथी के किसी काम की वजह से आप कुछ शर्मिन्दगी महसूस कर सकते हैं। लेकिन बाद में आपको महसूस होगा कि जो हुआ, अच्छे के लिए ही हुआ।
कन्या- (टो प पी पू ष ण ठ पे पो)
आज आपका आकर्षक बर्ताव दूसरों का ध्यान आपकी तरफ़ खींचेगा। आर्थिक तौर पर सुधार तय है। परिवार के साथ रिश्ते-नातों में नयी जान डालने का सही समय है। एक बार आप अपने जीवनसाथी को हासिल कर लें, तो ज़िन्दगी में किसी और की ज़रूरत नहीं होती। इस बात को आज आप गहराई से महसूस करेंगे। कार्यालय में कोई आपको कुछ बढ़िया चीज़ या ख़बर दे सकता है। आप चाहें तो परेशानियों को मुस्कुराकर दरकिनार कर सकते हैं या उनमें फँसकर परेशान हो सकते हैं। चुनाव आपको करना है।
तुला- (रा री रू रे रो ता ती तू ते)
आज आपका आत्मविश्वास और ऊर्जा का स्तर ऊँचा रहेगा। धन का आगमन आज आपको कई आर्थिक परेशानियों से दूर कर सकता है। अगर आप अपनी घरेलू ज़िम्मेदारियों को अनदेखा करेंगे, तो कुछ ऐसे लोग नाराज़ हो सकते हैं जो आपके साथ रहते हैं। आपका साथी आपसे आज कुछ ज़्यादा ही अपेक्षा करेगा। अपना बायोडाटा भेजने या किसी इंटरव्यू में जाने के लिए अच्छा समय है। जीवन का आनंद लेने के लिए आपको अपने दोस्तों को भी समय देना चाहिए। अगर आप समाज से कटकर रहेंगे तो आवश्यकता पड़ने पर आपके साथ भी कोई नहीं होगा। परिवार के सदस्यों के साथ थोड़ी दिक़्क़त का सामना करना पड़ सकता है। लेकिन दिन के आख़िर में आपका जीवनसाथी आपकी परेशानियों को समझेगा ।
वृश्चिक- (तो ना नी नू ने नो या यी यू)
आज के दिन आप काम को अलग रखकर थोड़ा आराम करें और कुछ ऐसा करें जिसमें आपकी दिलचस्पी हो। आज किया गया निवेश आपकी समृद्धि और आर्थिक सुरक्षा में वृद्धि करेगा। पढ़ाई की क़ीमत पर घर से ज़्यादा देर तक बाहर रहना आपको माता-पिता के ग़ुस्से का शिकार बना सकता है। करिअर के लिए योजना बनाना उतना ही आवश्यक है, जितना कि खेलना-कूदना। इसलिए माता-पिता को ख़ुश करने के लिए दोनों में संतुलन बनाना ज़रूरी है। प्रेम के नज़रिए से आज का दिन आपके लिए ख़ुशियों से भरा रहेगा। किसी लघु या मध्यावधि पाठ्यक्रम में दाखिला लेकर अपनी तकनीकी क्षमताओं में निखार लाएँ। सेमिनार और प्रदर्शनी आदि आपको नई जानकारियाँ और तथ्य मुहैया कराएंगे। वैवाहिक जीवन के कई फ़ायदे भी होते हैं और आप उन्हें आज हासिल कर सकते हैं।
धनु-ये यो भा भी भू धा फा ढ़ा भे)
आप द्वारा आज के मनोरंजन में बाहर की गतिविधियों और खेल-कूद को शामिल किया जाना चाहिए। कोई बड़ी योजनाओं और विचारों के ज़रिए आपका ध्यान आकर्षित कर सकता है। किसी भी तरह का निवेश करने से पहले उस व्यक्ति के बारे में भली-भांति जाँच-पड़ताल कर लें। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आज आप हर तरफ़ प्यार-ही-प्यार फैलाएंगे। दफ़्तर में कोई आपकी योजनाओं में अड़ंगा लगा सकता है- इसलिए आँखें खोलकर रखिए और अपने चारों तरफ़ हो रही गतिविधियों के प्रति सजग रहिए। जिन रिश्तों को आप अहमियत देते हैं उन्हें समय देना भी आपको सीखना होगा नहीं तो रिश्ते टूट सकते हैं। वैवाहिक जीवन के लिए विशेष दिन है। अपने जीवनसाथी को बताएँ कि आप उनसे कितना प्यार करते हैं।
मकर- (भो जा जी खी खू खे खो गा गी)
आज आप शराब से दूर रहें, क्योंकि इससे आपकी नींद में खलल पड़ेगा और आप गहरे आराम से वंचित रह सकते हैं। अपने जीवनसाथी के साथ मिलकर आज आप भविष्य के लिए कोई आर्थिक योजना बना सकते हैं और उम्मीद है कि यह योजना सफल भी होगी। सामाजिक उत्सवों में सहभागिता का मौक़ा है, जो आपको प्रभावशाली व्यक्तियों के संपर्क में लाएगा। आप आज प्रेमपूर्ण मनोभाव में होंगे, इसलिए अपने प्रिय के साथ कुछ अच्छा समय बिताने की योजना बनाएँ। किसी ऐसे नए उद्योग से जुड़ने से बचें जिसमें कई भगीदार हों- और अगर ज़रूर पड़े तो उन लोगों की राय लेने से न कतराएँ, जो आपके क़रीबी है। एकांत में वक्त बिताना अच्छा है लेकिन आपके दिमाग में कुछ चल रहा है तो लोगों से दूर रहकर आप और ज्यादा परेशान हो सकते हैं। इसलिए आपको हमारी सलाह है कि लोगों से दूर रहने से बेहतर होगा किसी अनुभवी शख्स से अपनी परेशानी के बारे में बात करें। आपको लगेगा कि आज से पहले शादीशुदा ज़िन्दगी इतनी अच्छी कभी नहीं रही।
कुंभ- (गू गे गो सा सी सू से सो द)
आज कई अवांछित विचार दिमाग़ में छा सकते हैं। ख़ुद को शारीरिक व्यायाम का मज़ा लेने दें, क्योंकि खाली दिमाग़ शैतान का घर होता है। जो लोग लघु उद्योग करते हैं उन्हें आज के दिन अपने किसी करीबी की कोई सलाह मिल सकती है जिससे उन्हें आर्थिक लाभ होने की संभावना है। आपकी भरपूर ऊर्जा और ज़बरदस्त उत्साह सकारात्मक परिणाम लाएंगे व घरेलू तनाव दूर करने में मददगार रहेंगे। आज आप जीवन में सच्चे प्रेम की कमी का अनुभव करेंगे। ज़्यादा चिंता न करें, हर चीज़ समय के साथ बदलती है और इसलिए आपकी ज़िंदगी में भी बदलाव आएगा। अपने बॉस/वरिष्ठों को घर पर बुलाने के लिए अच्छा दिन नहीं है। लोग आपके बारे में क्या सोचते हैं आज आपको इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ेगा। बल्कि आज आप खाली समय में किसी से मिलना जुलना भी पसंद नहीं करेंगे और एकांत में आनंदित रहेंगे। आपको या आपके जीवनसाथी को आज चोट लग सकती है। इसलिए एक-दूसरे का ख़याल रखें।
मीन- (दी दू थ झ ञ दे दो च ची)
आज के दिन आप बिना झंझट विश्राम कर सकेंगे। अपनी मांसपेशियों को आराम देने के लिए तैल से मालिश करें। रात के समय आप आज आपको धन लाभ होने की पूरी संभावना है क्योंकि आपके द्वारा दिया गया धन आज आपको वापस मिल सकता है। अपने दिन की योजना सावधानी से तय करें। ऐसे लोगों से बात करें, जो आपकी मदद कर सकते हैं। अगर आप अपने प्रिय को पर्याप्त समय न दें, तो वह नाराज़ हो सकता/सकती है। अगर आप कामकाज के लिए ज़रूरत से ज़्यादा दबाव बनाएंगे तो लोग भड़क सकते हैं – कोई भी फ़ैसला लेने से पहले दूसरों की ज़रूरतों को समझने की कोशिश करें। अगर आप शादीशुदा हैं और आपके बच्चे भी हैं तो वो आज आपसे शिकायत कर सकते हैं क्योंकि आप उनको पर्याप्त समय नहीं दे पाते।
_____________________ *अस्वीकरण(Disclaimer)दैनिक पंचांग,धर्म, ज्योतिष,वास्तु आदि विषयों पर यहाँ प्रकाशित सामग्री केवल आपकी जानकारी के लिए हैं,जो पूर्ण रूप से दायित्व मुक्त है,अतः संबंधित कोई भी प्रयोग अपने स्वविवेक के साथ करें या किसी संबद्ध विशेषज्ञ से परामर्श अवश्य लेवें।*


















Leave a Reply