• बरेली मोड़ पर पैदल दवाई लेने जा रहे 2 वृद्ध अचानक से पीछे से एक चार पहिया वाहन ने उनके पीछे से टक्कर मारी मौके पर ही हुई मृत्यु।
शाहजहांपुर : आज राष्ट्रीय मानवाधिकार कानून सुरक्षा संगठन ट्रस्ट भारत नई दिल्ली के बरेली मोड़ नियर चंद्रबदनी ढाबा के पास राष्ट्रीय मानवाधिकार कानून सुरक्षा संगठन के कार्यालय के सामने भूपराम सबहेगपुर तथा वेदराम वर्मा उमरगंज से अस्पताल के लिए पैदल दवाई लेने जा रहे थे अचानक से पीछे से एक चार पहिया वाहन ने उनके पीछे से टक्कर मार दी वेदराम वर्मा मौके पर ही मृत्यु हो गई और कार्यालय प्रभारी राज वर्मा ने तत्काल चार पहिया वाहन को हिरासत में ले लिया और तुरंत 112 पुलिस को अवगत कराया और प्राइवेट एंबुलेंस को बुलाकर भूपराम वर्मा को अस्पताल भेजा गया तब तक राष्ट्रीय मानवाधिकार कानून सुरक्षा संगठन के राहुल वर्मा समाजसेवी अमित वर्मा समाजसेवी मौके पर पहुंचते हुए लोगों को आश्वासन दिया और पीड़ित परिवार को धैर्य बंधाया और कहा की मृतक वेदराम वर्मा के अपराधी को तुरंत न्याय मिलना चाहिए और अपराधी पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही होनी चाहिए,तथा गाड़ी नंबर UP32KR0221 है।
Leave a Reply