• बैजनाथ रावत बने अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष उम्र सीमा विवाद के बाद नाम हुआ फाइनल।
• बाराबंकी के रहने वाले हैं वरिष्ठ भाजपा नेता।
रिपोर्टर ब्यूरो चीफ मुकेश कुमार यूपी बाराबंकी सत्यार्थ न्यूज़
बाराबंकी जिले का नाम एक बार फिर प्रदेश की राजनीति में सुर्खियों में है। इस बार चर्चा का कारण है भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद, विधायक व राज्यमंत्री रहे 70 वर्षीय बैजनाथ रावत, जिन्हें उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति एवं जनजाति आयोग का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। हालाँकि, सरकार के इस फैसले पर कुछ समय तक उनकी उम्र को लेकर विवाद हुआ, लेकिन अंततः बैजनाथ रावत की नियुक्ति फाइनल हो गई। इस चयन को आगामी उपचुनाव से पहले सरकार की रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है, ताकि पिछली लोकसभा के परिणामों की कड़वाहट को भुलाया जा सके।
सरकार के फैसले से संतुष्ट हैं बैजनाथ रावत
बैजनाथ रावत ने आयोग के अध्यक्ष पद पर अपनी नियुक्ति पर खुशी जाहिर की और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा, “सरकार ने जो जिम्मेदारी मुझे सौंपी है, उसे पूरी निष्ठा के साथ निभाऊंगा और समाज के हर व्यक्ति को न्याय दिलाने के लिए तत्पर रहूंगा।” बैजनाथ रावत का नाम सामने आना भाजपा की ओर से एक सधे हुए कदम के रूप में देखा जा रहा है, जिससे न सिर्फ आगामी चुनावों में लाभ होगा, बल्कि पार्टी के अंदरूनी समीकरण भी संतुलित रहेंगे।
Leave a Reply