मौसम विभाग ने भी आज भारी वज्रपात को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है
खबर आ रही है कि चांदपुर सैदोपट्टी, कूरेभार निकट अतरसुमा व सुदनापुर के निकट बिजली गिरी है। किसी के हताहत होने की खबर अभी नही आई है। कृपया घरों में ही रहें। अनावश्यक बाहर न निकलें। घर पे रहें सुरक्षित स्थान पे रहें।