संवाददाता: करनेश सिंह पुरवा उन्नाव
बैंगाव के मुख्य मार्ग पर कीचड़ और जल भराव से ग्रामीण परेशान!
पुरवा उन्नाव! असोहा विकासखंड की ग्राम पंचायत बैंगाव में बीच सड़क पर कीचड़ और जल भराव से ग्रामीणों को खासा मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है, देशी ठेका शराब से चंद कदमों की दूरी पर नाले की सफाई न होने के कारण बीच सड़क पर जल भराव हो जाता है, जिससे वहां पर गंदगी का अम्बार लग जाता है, ग्रामीणों ने इसकी शिकायत कई बार उच्च अधिकारियों से भी की मगर मामला शून्य रहा, इस कीचड़ और जल भराव की वजह से आए दिन, वहां पर लोग गिरकर चोटिल भी हो जाते हैं, ग्रामीणों के अनुसार सड़क पर जल भराव वा कीचड़ पिछले कई वर्षों से है, इसी सड़क से नेताओं और अधिकारियों का भी आवागमन आए दिन होता रहता है, परंतु किसी के भी द्वारा इस समस्या का समाधान नहीं किया गया है, जहां सड़क के किनारे लोग अपने घरों का कचड़ा भी डाल देते हैं, जिससे बारिश के समय में वहां का कचड़ा सड़क पर आ जाता है,
और वहां पर गंदगी का अंबार लग जाता है, जिसको लेकर ग्रामीणों के अलावा क्षेत्रीय लोगों को भी आवागमन में परेशानियों का सामना करना पड़ता है, यह मुख्य मार्ग कई गांवों को जोड़ता है, जिससे रोज हजारों लोगों का आवागमन भी होता है, यह मार्ग सीधे तौर पर मंगतखेड़ा, मझखोरिया, नाथीखेड़ा, तारागढ़ी, पासाखेड़ा, मदाखेड़ा, होकर बाजीखेड़ा को जाता है, फिर भी मुख्य मार्ग पर कीचड़ और गंदगी होना अपने आप में एक गंभीर विषय है, ग्रामीणों में मुख्य रूप से वारिस खांन, अंकित सिंह, संदीप साहू, लल्लू वर्मा, सोनू ठेकेदार, मनमोहन यादव, अमित गुप्ता, बबलू गुप्ता, मीरू खांन, सचिन तिवारी, प्रकाश तिवारी, अशोक सिंह, कुलदीप सिंह, आदि ने मार्ग में हो रहे जल भराव व गंदगी से जल्द निजात पाने की मांग की है!