• डेंगू से सावधान – जागरुकता सबसे बेहतर इलाज – संभागीय आयुक्त वन्दना।
समाचार लेखक – महावीर कुमार सहदेव बीकानेर
बीकानेर : बरसात के मौसम की समाप्ति के बाद बहुतायत मच्छर पैदा हो जाते है आम मच्छर से अलग डेंगू जैसे जानलेवा मादा एडीज एजिप्टी मच्छरों से बचाव जरूरी है। डेंगू का काटना जानलेवा और खतरनाक साबित हो सकता है। मच्छर की पहचान करना ही आमजन के लिए डेंगू बुखार का बेहतर इलाज हो सकता है। सामाजिक कार्यकर्ता भूरमल सोनी, सीए प्रणाम ,सीए निकिता द्वारा तैयार किये गये डेंगू बुखार जागरूकता अभियान के अन्तर्गत बनाये गये मच्छर के माडल व पोस्टर्स का अवलोकन कर सराहना करते हुए सम्भागीय आयुक्त वन्दना सिंघवी ने कहा। माडल डेंगू मच्छर मादा एडीज एजिप्ट की पहचान लक्षणों बचाव एवं सावधानी के लिए आमजन को जागरूक करने के उद्देश्य तैयार किया गया है।
बरसात के बाद डेंगू अपने पांव पसार रहा है जिससे शहर व ग्रामीण क्षेत्रों की अस्पतालों में डेंगू बुखार पीड़ितों की भरमार हो गई है। माडल में डेंगू फैलाने वाले मच्छर की पहचान के लिए मादा एडीज एजिप्टी को सचित्र बनावट व लक्षणों की चित्र सहित जानकारी दी गई है।आमजन को डेंगू बुखार से जागरूक करने के लिए सामाजिक कार्यकर्ताओं राजकुमार पाण्डिया, मोनिका गहलोत, भंवर सांखला, महावीर कुमार सहदेव, लक्ष्मण सोनी ने पोस्टर व माडल का प्रदर्शन कर लोगों को डेंगू बुखार के लक्षण व बचाव की जानकारी दी।
आमजन व स्कूलों में विद्यार्थियों को डेंगू फैलाने वाले मच्छर मादा एडीज एजिप्टी से सावधान रहने तथा बचाव और लक्षणों की जानकारी दी जायेगी। ताकि डेंगू बुखार से बचाव किया जा सके।
डेंगू मच्छर आम मच्छर से अलग होता है इसके काटने पर अचानक तेज बुखार,सिर में दर्द, मांस पेशियों में जकड़न, घुटनों में दर्द जैसे लक्षणों को अनदेखा ना करें तुरंत चिकित्सक से परामर्श करें। अचानक तेज बुखार,सिर में दर्द, मांस पेशियों में जकड़न, घुटनों में दर्द ,त्वचा पर लाल चकत्ते निशान,भूख नहीं लगना, आंखों के पीछे दर्द, उल्टी पीठ दर्द मसूड़ों व नाक से खून बहना आदि लक्षणों को नजर अंदाज ना करें तुरंत चिकित्सक से परामर्श करें।मादा एडीज एजिप्टी मच्छर अन्य मच्छर से अलग होता है यह दिन में काटता है तथा अधिक ऊंचाई पर उड़ नहीं सकता। इसके शरीर पर चीते जैसी धारियां होती है। मादा एडिज मच्छर काटने के बाद छिप जाती है।घरो के आसपास व अन्य जगहों पर पानी इकट्ठा न होने दे।
Leave a Reply