• मौसम विभाग ने जारी किया यलो अलर्ट अगले 24 घंटों में यूपी के 40 जिलों में आंधी और बारिश के साथ बिजली गिरने की संभावना।
महराजगंज : उत्तर प्रदेश में आंधी और बारिश के आसार बन रहे हैं। मौसम विभाग के अनुसार यूपी के 40 जिलों में अगले 24 घंटों के दौरान हल्की से तेज बारिश होने के साथ आंधी चलने की संभावना हो सकती है।कहीं कहीं बिजली भी गिरने की आशंका है। बारिश के साथ आंधी वाले जिलों के लिए मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है।बंगाल की खाड़ी के उत्तर पश्चिम के ऊपर वायुमंडल में बना हवा के कम दबाव का क्षेत्र चक्रवाती स्थिति में बदल गया। यह यूपी के पड़ोसी राज्य बिहार से होते हुए मौजूदा समय यूपी के ऊपर है।
ऐसे में कई जिलों में बारिश भी हो रही है। मौसम विभाग के अनुसार यूपी के 40 जिलों में अगले 24 घंटों के दौरान हल्की से तेज बारिश और आंधी भी हो सकती है। कहीं कहीं बिजली भी गिरने की संभावना है। इन जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार उत्तर प्रदेश के कौशाम्बी, प्रयागराज, प्रतापगढ़, मिर्जापुर, जौनपुर, मऊ, बलिया, देवरिया, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, अमेठी, सुलतानपुर और आसपास के क्षेत्रों में बारिश के साथ आंधी चलने और बिजली गिरने की संभावना है। इनके अलावा लखनऊ, कानपुर नगर, उन्नाव समेत 40 जिलों में तेज आंधी के साथ बारिश का यलो अलर्ट जारी है। इन जिलों में बिजली गिरने की भी संभावना है।