Advertisement

चन्दौली जला मे बिजली विभाग 1 दिन में 13 लाख 40 हजार का जुर्माना वसूला,3 पर केस 114 बकायदारों के काट दिए कनेक्शन

www.satyarath.com

शोएब की रिपोर्ट

चन्दौली जला मे बिजली विभाग 1 दिन में 13 लाख 40 हजार का जुर्माना वसूला,3 पर केस 114 बकायदारों के काट दिए कनेक्शन 

 

www.satyarath.com

चंदौली: जिले में विद्युत निगम की विजिलेंस टीम ने मंगलवार को पड़ाव और चंदौली इलाके में जांच अभियान चलाकर बड़े पैमाने पर कार्रवाई की। इस दौरान 114 बकायेदारों के कनेक्शन काटने के साथ तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया। वहीं, 13.40 लाख रुपये बकाया बिल की वसूली की गई। उपखंड अधिकारी मनोज वर्मा के नेतृत्व में पड़ाव उपकेंद्र से जुड़े दुलहीपुर, बगही, भिसौड़ी, महाबलपुर, खजूरगांव और कटेसर चंदौली और पड़ाव इलाके में श्रीवास्तव के नेतृत्व में अभियान चलाया गया टाउन-1 एवं टाउन-2 फीडर पर तैनात उपखंड अधिकारियों के साथ अवर अभियंताओं की टीम ने संजय नगर, बिछियां कला, सकलडीहा रोड़,नेहरू नगर और गंगा रोड़ में जांच अभियान चलाया । इस दौरान 413 उपभोक्ताओं के कनेक्शन की जांच की गई। अभियान के तहत 79 बकायेदारों के कनेक्शन काटे गए। वहीं, 9.5 लाख रुपये बकाया बिल की वसूली की गई। साथ ही 403 कनेक्शन का लोड बढ़ाया गया। इस दौरान टीम में जेई सतेंद्र यादव, मनीष यादव, सुबोध कुमार सिंह, रफीक, अजय, मुस्तफा और भोलू आदि शामिल थे। इसी तरह चंदौली इलाके में उपखंड अधिकारी विवेक मोहन अभियान चलाया। इस दौरान 218 उपभोक्ताओं के कनेक्शन की जांच की गई। इस दौरान बिजली चोरी करते पकड़े जाने पर तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया। वहीं, 35 बड़े बकायेदारों के कनेक्शन काट दिए गए। 25 उपभोक्ताओं के कनेक्शन का भार बढ़ाया गया। साथ 4.35 लाख रुपये बकाया बिल वसूला गया। इस जांच टीम में अवर अभियंता सुनील कुमार, प्रदीप कुमार, अमित शेखर आदि शामिल थे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!