• मुख्य विकास अधिकारी द्वारा विकास भवन परिसर से “हैलो डाक्टर दी” की पोषण वैन को हरी झड़ी दिखाकर रवाना किया गया।
जौनपुर में शासन के निर्देशानुसार 01 सितम्बर 2024 से 30 सितम्बर 2024 तक राष्ट्रीय पोषण माह का आयोजन किया जा रहा हैै। जिसके क्रम में आज दिनांक 25.09.2024 को मुख्य विकास अधिकारी द्वारा विकास भवन परिसर से “हैलो डाक्टर दी” की पोषण वैन को हरी झड़ी दिखाकर रवाना किया गया, पोषण वैन द्वारा विभिन्न ग्राम पंचायतों में जाकर नुक्कड नाटक व अन्य गतिविधियों के माध्यम से स्वच्छता पोषण एवं स्वास्थ्य के बारे में जागरूकता का संदेश दिया जायेगा।