विशेष संवाददाता :- राजेन्द्र मंडावी विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन
कांकेर । दिनांक 25/09/2024 को ग्राम सिंगारभाट, कांकेर में आयोजित विधिक साक्षरता शिविर में मुख्य अतिथि मजिस्ट्रेट/सचिव भास्कर मिश्रा (जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कांकेर) उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में अधिवक्ता सागर गुप्ता और 30 ग्राम संगठन की सक्रिय महिलाएँ शामिल हुईं। शिविर में उपस्थित महिलाओं को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के उद्देश्यों और इसकी निःशुल्क सुविधाओं के बारे में जानकारी दी गई। इसके अलावा सायबर अपराध, बाल अपराध, लैंगिक अपराध, घरेलू हिंसा, और क्षतिपूर्ति जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर भी चर्चा की गई। कार्यक्रम में विधिक स्वयंसेवी वर्षा, भक्त प्रहलाद सिंहा, ए.सी. गोविन्द अंदरे, पीआरपी चन्द्रिका साहू, सीएलएफ के अधिकारी लेखा पाल, मकड़ी कलस्टर से पीआरपी, सुधा पटेल (सीएलएफ पदाधिकारी), और अन्य महत्वपूर्ण सदस्य तथा 32 ग्राम संगठनों से जुड़ी महिलाएँ उपस्थित थीं।