Advertisement

स्योहारा थानाअध्यक्ष अवनीत मान ने चार्ज संभालते ही पत्रकारों से की मीटिंग।

स्योहारा थानाअध्यक्ष अवनीत मान ने चार्ज संभालते ही पत्रकारों से की मीटिंग।

रिपोर्टर- इश्तियाक अली जिला बिजनौर

स्योहारा – जनपद के तेज तर्रार पुलिस कप्तान अभिषेक सिंह ने जिले की कानून व्यवस्था को और अधिक मजबूत करने के उद्देश्य से थाना प्रभारियों के कार्य क्षेत्रो में फेर बदल किया। इसी क्रम में थाना स्योहारा के थानाध्यक्ष धीरज सिंह नागर की जगह अब चांदपुर थाना कोतवाली के वरिष्ठ उपनिरिक्षक अवनीत मान को स्योहारा थानाध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया गया है। उन्होंने थाना स्योहारा का कार्यभार संभाल लिया है धीरज सिंह नागर को पुलिस लाइन भेज दिया गया। नवागत स्योहारा थानाध्यक्ष अवनीत मान ने चार्ज संभालने के बाद पत्रकारों के साथ मीटिंग की। उन्होंने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहां की सरकार तथा शासन प्रशासन के आदेशों का पालन करते हुए कानून का पालन कराना, शांति व्यवस्था एवं अपराध पर नियंत्रण करना मेरी प्राथमिकता होगी। छोटे से छोटे अपराधों पर भी पैनी नजर रहेगी।

उन्होंने आगे कहा कि पीड़ितो विशेषकर महिलाओं तथा बच्चो के साथ होने वाले अपराधो परभी कंट्रोल किया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने स्योहारा थाना क्षेत्र में चोरी, पशु चोरी, जुआ, सट्टा, नशे का कारोबार करने वालों को चेतवानी देते हुए कहा कि तुरंत ये गैर कानूनी कारोबार बंद कर दें। कानून का सम्मान करने वालों को पूरा सम्मान दिया जाएगा। कानून व्यवस्था बनाने में जनता का भी सहयोग चाहिए उन्होंने पत्रकार बंधुओ को पूर्ण सम्मान देने का आश्वासन दिया और उनसे अनुरोध किया कि वह भी व्यवस्था बनाने में पुलिस का सहयोग करें मीटिंग के दौरान नवागत थानाध्यक्ष की बात चीत से ऐसा आभास पड़ा कि थानाध्यक्ष अवनीत मान का व्यवहार पुलिस मित्र का रहेगा।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!