सवांददाता नरसीराम शर्मा बीकानेर श्रीडूंगरगढ
श्री करणी गौशाला के भामाशाह परम गौ भक्त रोहित कुमार झालरिया महेश स्टोर श्री डूंगरगढ़ ने 6700 रुपये की पावन सेवा समर्पित कर 1 एक क्विंटल खल एवं 1 एक क्विंटल मूंग चूरी का पावन भंडारा गौवंश को गो ग्रास के रूप समर्पित कर अपने स्वर्गीय दादा जी गोपीराम जी झालरिया के श्राद्ध पक्ष पर खल का भंडारा कर अपने स्वर्गीय दादा जी की आत्मा शांति के लिए कामना की गौशाला कमेटी ने स्वर्गीय गोपीराम जी झालरिया को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए आत्मा शांति की कामना की एवं झालरिया परिवार का आभार जताया गौशाला कमेटी ने बताया भामाशाह अपने पूर्वज पितरों की तृप्ति के लिए श्राद्ध पक्ष पर गौ सेवा करके कर रहे है। गौ पालक प्रेम देवासी के परिवार ने गौ सेवा में सहयोग किया।























Leave a Reply