सुल्तानपुर : आज भारतीय किसान मजदूर संयुक्त यूनियन ने अपनी समस्याओं को लेकर जिला अधिकारी को ज्ञापन सौंपा और जिलाधिकारी की अध्यक्षता में वार्ता संपन्न हुई।
• आज भारतीय किसान मजदूर संयुक्त यूनियन ने अपनी समस्याओं को लेकर जिला अधिकारी को ज्ञापन सौंपा और जिलाधिकारी की अध्यक्षता में वार्ता संपन्न हुई।
सुल्तानपुर : जिसमे भारतीय किसान संयुक्त यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री हृदय राम वर्मा के नेतृत्व में जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन दिया और वार्ता संपन्न हुई जिसमें किसान प्रतिनिधियों ने घरौनी स्वामित्व योजना में प्रपत्र प्रारूप 7, 8 , 9 बांटने का निर्देश अपर जिलाधिकारी प्रशासन को दिया। तथा धू धू और गणौली में जहां प्रपत्र 10 फाइनल हो चुका है। राजस्व परिषद को पत्र भेज कर राजस्व परिषद की साइड खोलवाने हेतु दो दिन में पत्र जाने का आश्वासन जिला अधिकारी ने दिया।
विद्युत की समस्या हेतु अधीक्षण अभियंता मौजूद रहे उन्होंने बताया कि विद्युत बिल संशोधन एवम तार बदलवाने की कार्यवाही शीघ्र की जाएगी।प्रधानमंत्री आवास के संदर्भ में पी.डी. महोदय ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के पात्र लाभार्थियों का नाम ग्राम पंचायत पर चस्पा होगा।
एल.डी.एम(बैंक)ने बताया कि 15 से 50 के किसानों को ही प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा एवं प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना का लाभ मिलेगा।15 वर्ष से कम और 50 वर्ष से अधिक किसानों के खाते से पैसा काटना नियम विरुद्ध है।वार्ता सफल रही।
वार्ता में एडीएम प्रशासन, एसडीम जयसिंहपुर, पी. डी., ए.सी. विद्युत, एल.डी.एम. तथा किसान प्रतिनिधि ब्रह्मा प्रसाद सिंह, योगेंद्र श्रीवास्तव, हंसराज पाल, राज नारायण तिवारी तथा जिला अध्यक्ष अजय सिंह यादव मौजूद रहे।
Leave a Reply