दौलत राम शर्मा रिपोर्टिंग
जिला करौली
हिंडौन सिटी
,,HDFC बैंक की उत्तम सेवा कार्य,,
हिंडौन सिटी मे प्रायः सभी बैंक की शाखाए है लेकिन जब से ट्विकल पाराशर इस बैंक के मैनेजर बन कर आये है तब से HDFC बैंक की स्टेशन रोड वाली शाखा मे अच्छी ग्राहक सेवा के कारण ये दिनोदिन उन्नति की ओर बढ़ रहा है इसमें युवा टीम आपस मे सहयोग के साथ निरंतर विकास की ओर जा रहा है
इसके डिप्टी मैनेजर करण उपाध्याय के मधुर ओर शिष्ट व्यवहार से इसमें ग्राहक संख्या अन्य बैंक की शाखाओ से ज्यादा होती जा रही है, सभी युवा कर्मचारी का ग्राहकों से सहयोगात्मक व्यवहार से ये शाखा अच्छा कार्य कर रही है,